अस्पताल में बच्चे के जन्म के बाद क्यों बेहोश गईं नर्स और महिलाकर्मी
नई दिल्ली। यूपी के गाजियाबाद में जिला महिला अस्पताल की दो नर्स और एक अन्य महिलाकर्मी एचआइवी संक्रमण की आशंका के चलते बेहोश हो गईं। दरअसल मामला एचआइवी संक्रमित एक महिला की डिलीवरी का था। जिसको प्रसव पीड़ा होने के बाद अस्पताल लाया गया था। लेकिन महिला के एचआइवी संक्रमित होने की जानकारी ना ही अस्पताल प्रबंधन को दी गई और ना ही नर्स को दी गई। लेकिन जैसे ही शुक्रवार सुबह अस्पताल के नर्स को महिला के एचआइवी संक्रमित होने की जानकारी मिली दोनों नर्स और एक महिलाकर्मी घबराकर बेहोश हो गई।

इमरजेंसी डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया
एचआइवी संक्रमित महिला को बुधवार देर रात इंमरजेंसी डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। मामला इमरजेंसी का था तो अस्पताल के स्टाफ ने उसे तत्काल लेबर रूम में ले गए। जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद महिला के परिवारवालों ने स्टाफ को मेडिकल फाइल सौंपी। मेडिकल फाइल की रिपोर्ट देखने के बाद पता चला कि महिला तो एचआइवी से संक्रमित है और वो दवा भी खा रही थी ताकि बच्चे को कोई नुकसान न हो।
अस्पताल ने किया इनकार
दो नर्स और एक महिलाकर्मी के बेहोश होने की खबर को जिला अस्पताल प्रबंधन ने इनकार किया है। अस्पताल के सीएमएस डॉ दीपा त्यागी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि एचआइवी संक्रमित होने की की बात पहले से पता होता उसके अनुसार और बेहतर व्यवस्था की जाती। फिलहाल महिला और उसका बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। अब बच्चा एचआइवी से संक्रमित है या नहीं इस बात का पता तीन महीने बाद होने वाले जांच के बाद ही चलेगा।
यह भी पढ़ें- जब पत्नी ने पति से पूछा, पिछली बार लोहे का पलंग दिया था इस बार क्या दोगे जी
अधिक गाजियाबाद समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!