क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीबीआई करेगी उन्नाव गैंगरेप मामले की जांच

By Rizwan
Google Oneindia News

लखनऊ। उन्नाव गैंगरेप मामले में उत्तर प्रदेश सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश को केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद सीबीआई से मामले की जांच शुरू करने को कहा गया है। भाजपा विधायक, उसके भाई और साथियों पर कथित तौर पर उन्नाव की नाबालिग लड़की से बलात्कार का आरोप है। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन आरोपी विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़िता ने प्रशासन पर विधायक का पक्ष लेने कआ आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी।

 प्रधानमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद सीबीआई से मामले की जांच शुरू करने को कहा गया है। उन्नाव में भाजपा विधायक, उसके भाई और साथियों पर कथित तौर पर नाबालिग लड़की से बलात्कार का आरोप है। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन आरोपी विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले की सीबीआई जांच की पीड़िता ने भी मांग की थी।

बीते रविवार को उन्नाव की लड़की के भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप करने और प्रशासन में सुनवाई ना होने की बात कहते हुए सीएम आदित्यनाथ के आवास पर खुदकुशी की कोशिश की थी। सोमवार को पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत हो गई। पीड़िता के पिता की मौत के मामले में भी विधायक और उसके भाई पर गंभीर आरोप है। पीड़िता ने कहा है कि विधायक ने उसके पिता को मरवाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पीड़िका के पिता के साथ बेरहमी से मारपीट की बात सामने आई थी।

शुरू में पुलिस ने विधायक के चार साथियों पर एफआईआर कर गिरफ्तारी की। बाद में विधायक के भाई को गिरफ्तार कर उसका नाम एफआईआर में जोड़ा गया। एसआईटी जांच के बाद विधायक का नाम भी एफआईआर में जोड़ा गया है लेकिन गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट नें भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए इसकी राज्य सरकार को तलब किया और योगी सरकार से गुरुवार को पूछा कि आखिर क्यों अभी तक विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई। इस पर यूपी सरकार ने कोर्ट में कहा है कि कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ इस रेप के मामले में सबूत नहीं हैं। मामले की शुक्रवार को फिर से सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें- दुबई की कोर्ट ने दो भारतीयों को सुनाई 500 साल की सजा, जानिए गुनाह क्या हैये भी पढ़ें- दुबई की कोर्ट ने दो भारतीयों को सुनाई 500 साल की सजा, जानिए गुनाह क्या है

ये भी पढ़ें- कठुआ गैंगरेप में पुलिस अधिकारी ने कहा था: पहले मैं रेप कर लूं, फिर इसकी हत्या करना

ये भी पढ़ें- बीच सड़क न्‍यूड होने वाली अभिनेत्री श्री रेड्डी और टॉलीवुड निर्माता के बेटे की निजी तस्वीरें लीक, मचा हड़कंप

English summary
Unnao rape case handed over to CBI upon PMO intervention
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X