क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह बोले-जो आंदोलन कर रहे हैं वो किसान तो नहीं दिखते

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली के आस-पास के कई बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किसानों के लेकर विवादित बयान दिया है। वीके सिंह ने कहा कि तस्वीरों में कई लोग किसान नहीं दिखते.. किसानों के हित में जो था वो किया गया है। यह किसान नहीं है। वीके सिंह के बयान पर विपक्षी दलों ने निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी ने पूछा कि क्या उन्हें किसानों की तरह दिखने के लिए हल और बैलों के साथ आने की ज़रूरत है।

Union Minister VK Singh says Many of the people in pictures do not appear to be farmers

किसानों के प्रदर्शन को लेकर वीके सिंह ने कहा कि जिनको कोई मतलब नहीं है, बहुत से लोग जब मैं फोटो देखता हूं तो उनमें किसान दिखाई नहीं देते हैं। बहुत कम किसान दिखाई देते हैं। जो चीज किसानों के हित में है वह की गई है। उन्होंने कहा कि, किसान को स्वतंत्रता होनी चाहिए कि वह किसी का बंधुआ ना रहे। यह काम सरकार ने कर दिया कि मंडी में बेचना चाहते हो तो बेचो और अगर बाहर बेचना चाहते हैं तो भी वे बेच सकते हैं। इसमें किसान को नहीं बाकी लोगों को तकलीफ हो रही है। इसमें विपक्ष के साथ-साथ उन लोगों का हाथ है जो कमिशन खाते हैं।

वीके सिंह के आलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय सहित कई भाजपा नेता किसानों के लेकर आधारहीन टिप्पणियां कर चुके हैं। सोमवार को अमित मालवीय ने किसान आंदोलन में खालिस्तान और माओवादी की संलिप्ता का दावा किया था। अब वीके सिंह के बयान पर आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर पूछा कि, क्या उन्हें किसानों की तरह दिखने के लिए हल और बैलों के साथ आने की ज़रूरत है?

Recommended Video

Farmer Protest: केंद्रीय मंत्री VK singh के बयान पर AAP का BJP पर हमला, कही ये बात | वनइंडिया हिंदी

वहीं दूसरी ओर आज किसानों के 35 प्रतिनिधियों से केंद्रीय मंत्रियों की ताजा बातचीत बेनतीजा रही है। दिल्ली में विज्ञान भवन में 3 घंटे से ज्यादा वक्त तक चली बैठक में बात नहीं बनी। हालांकि, सरकार और किसान दोनों ने ही बातचीत को अच्छी बताया है। अब 3 दिसंबर को अगले चरण की बातचीत होगी। केंद्र ने नए कृषि कानूनों पर विचार के लिए किसान संगठनों, कृषि विशेषज्ञों और सरकार के प्रतिनिधियों की एक समिति बनाने का प्रस्ताव दिया है।

किसानों से ठुकराई सरकार की 'चाय', बोले-हमारे लंगर में चलिए जलेबी छान कर खिलाएंगेकिसानों से ठुकराई सरकार की 'चाय', बोले-हमारे लंगर में चलिए जलेबी छान कर खिलाएंगे

Comments
English summary
Union Minister VK Singh says Many of the people in pictures do not appear to be farmers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X