
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बड़ा बयान, कहा- 'नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की नहीं अंबेडकर की फोटो होनी चाहिए'
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भारतीय मुद्रा नोटों पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीरों की मांग का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि नोटों पर अगर किसी कि तस्वीर लगाना है तो बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का लगाना चाहिए। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान अठावले ने कहा कि माननीय महात्मा गांधी की फोटो सभी नोटों पर है। ऐसे में अगर कुछ नोटों पर अगर किसी कि फोटो लगाना है तो अंबेडकर की फोटो लगाना चाहिए। क्योंकि हमारे दलित समुदाय की तरफ से भी इस तरह की मांग की जा रही है।

केजरीवाल कर रहे हैं वोट की राजनीति
अठावले ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नोट के बदले वोट की राजनीति कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने नोट पर लक्ष्मी और गणेश की फोटो की मांग करके खुद को ही धोखा देने का काम किया है। ऐसा करके वह हिंदुत्व की राजनीति कर रहे हैं। अठावले ने कहा कि वह पहले खुद भाजपा पर हिंदू राजनीति करने करने का आरोप लगाते हैं। अब खुद ही बयान देकर ऐसा कर रहे हैं। ऐसा में मैं मानता हूं कि केजरीवाल की इस मांग का कोई मतलब नहीं है।
गुजरात चुनाव में आप की होगी बड़ी हार
समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान अठावले ने गुजरात चुनाव को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी हार होगी। पीएम मोदी के नेतृत्व में गुजरात चुनाव में आप और कांग्रेस कहीं नहीं टिकेंगी।
अठावले बोले मायावती को बनाना चाहिए देश का दलित पीएम
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने देश में दलित प्रधान मंत्री के लिए बसपा प्रमुख मायावती के नाम का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि दलितों में ताकत है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में अगर कोई दलित पीएम बनता है तो अच्छा होगा। लेकिन वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी नेता हैं और वह देश के लिए अच्छे हैं। अठावले ने कहा कि अगर कोई दलित प्रधानमंत्री बनेगा तो भविष्य में बहुत खुशी होगी। लेकिन उसके लिए हमें गंभीरता से सोचना चाहिए और दलित को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हमारे पास अपनी ताकत भी होनी चाहिए। भविष्य में अगर कभी दलित पीएम बनाने की मांग की जाएगी, तो मैं मायावती का समर्थन करूंगा।
ये भी पढ़ें- 'मोदी जी के खिलाफ कोई भी चालाकी नहीं चलेगी', राहुल-नीतीश को क्या सुना गए अठावले ? जानिए