क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उद्धव ठाकरे बोले- हमारे बीच वैचारिक मतभेद हैं, और समय की जरूरत

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार को लेकर अनिश्चितता अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जहां एक तरफ राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है, वहीं कांग्रेस- एनसीपी और शिवसेना अपने अपने नेताओं के बैठक कर रहे हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मंगलवार शाम अपने विधायकों से मिलने पहुंचे। होटल में पार्टी विधायकों से मिलने के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा कि, वह अभी भी सरकार बना सकते हैं। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस-एनसीपी से बातचीत चल रही है। हमें थोड़ा वक्त चाहिए। हम अभी भी सरकार बना सकते हैं। हमने राज्यपाल से भी सरकार बनाने की इच्छा जाहिर की थी। पर, राज्यपाल ने हमें समय नहीं दिया।

हमारे बीच वैचारिक मतभेद हैं, इन पर बात करने के लिए ही हमें समय की जरूरत

हमारे बीच वैचारिक मतभेद हैं, इन पर बात करने के लिए ही हमें समय की जरूरत

कांग्रेस-एनसीपी से बात करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने सोमवार को पहली बार अधिकारिक तौर पर दोनों पार्टियों से बात की। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हमारे बीच वैचारिक मतभेद हैं, इन पर बात करने के लिए ही हमें समय की जरूरत थी। बीजेपी सरकार बनाने से मना करने के बाद शिवसेना को 24 घंटे का समय देकर सरकार बनाने को कहा गया। गवर्नर की तरफ से मिली चिट्ठी मिली थी, जिसमें पूछा गया था कि क्या सरकार बनाना चाहते हैं। हमने कल गवर्नर से मुलाकात में कहा कि हम सरकार बनाना चाहते हैं, लेकिन हमने उनसे थोड़ा समय मांगा। हम अब भी सरकार बना सकते हैं। एनसीपी और कांग्रेस से बात चल रही है।

राज्यपाल ने हमें समर्थन जुटाने का भी वक्त नहीं दिया: उद्धव

राज्यपाल ने हमें समर्थन जुटाने का भी वक्त नहीं दिया: उद्धव

ठाकरे ने कहा कि, जिस तरह कांग्रेस और एनसीपी को समय की जरूरत थी कुछ मुद्दों पर स्पष्टता के लिए, वैसे ही शिवसेना को भी कुछ मुद्दों पर बात करने के लिए समय की जरूरत थी। यही समय हमनें राज्यपाल से मांगा था। राज्यपाल ने हमें समर्थन जुटाने का भी वक्त नहीं दिया। हम अब भी सरकार बना सकते हैं, लेकिन हमें थोड़ा वक्त चाहिए। राज्य के बीजेपी चीफ चंद्रकांत पाटिल ने जब सरकार बनान से इनकार किया था तो हमें एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए शुभकामनाएं दी थी।

हमने 3 दिन के लिए समय मांगा था राज्यपाल ने 6 महीने का समय दे दिया

हमने 3 दिन के लिए समय मांगा था राज्यपाल ने 6 महीने का समय दे दिया

उद्धव ने राज्यपाल पर कसा तंज, कहा हमने 3 दिन के लिए समय मांगा था राज्यपाल ने 6 महीने का समय दे दिया है। बीजेपी के साथ जाने का विकल्प हमने खत्म नहीं किया। रिश्ता बीजेपी ने खत्म किया है। हमने बुरे समय में बीजेपी का साथ दिया। ठाकरे से विचारधारा के मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी ने भी जेडीयू, टीडीपी और पीडीपी के साथ सरकार बनाई हैं, ये पार्टियां भी वैचारिक तौर पर अलग-अलग राय रखती हैं। ऐसे में शिवसेना का कांग्रेस और एनसीपी से बात करना गलत नहीं है। महबूबा मुफ्ती और बीजेपी सरकार बना सकते हैं तो हम भी सरकार बना सकते हैं।

शरद पवार बोले- राज्य में चुनाव नहीं चाहता हूं, दोनों दलों में बातचीत जारीशरद पवार बोले- राज्य में चुनाव नहीं चाहता हूं, दोनों दलों में बातचीत जारी

Comments
English summary
Uddhav Thackeray says Yesterday we formally requested Congress NCP for their support to form government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X