क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिर पर हो गया 10 लाख कर्ज तो यू-ट्यूब से ली ट्रेनिंग और पहुंच गया एटीएम तोड़ने

शॉर्ट हेडलाइन

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में यू-ट्यूब से सीखकर एटीएम तोड़ने का एक मामला सामने आया है। एटीएम तोड़ने की कोशिश करने वाला शख्‍स कोई अपराध की दुनिया से नहीं बल्कि एक साधारण किसान है। उस पर 10 लाख रुपए का कर्ज हो गया था, जिसे उतारने के लिए उसके पास कोई रास्‍ता नहीं बचा था। निराश होकर उसने यू-ट्यूब से एटीएम तोड़ने का तरीका सीखा और एसबीआई के एटीएम में घुस गया।

सूरत। गुजरात में यू-ट्यूब से सीखकर एटीएम तोड़ने का एक मामला सामने आया है। एटीएम तोड़ने की कोशिश करने वाला शख्‍स कोई अपराध की दुनिया से नहीं बल्कि एक साधारण किसान है। उस पर 10 लाख रुपए का कर्ज हो गया था, जिसे उतारने के लिए उसके पास कोई रास्‍ता नहीं बचा था। निराश होकर उसने यू-ट्यूब से एटीएम तोड़ने का तरीका सीखा और एसबीआई के एटीएम में घुस गया। जानकारी के मुताबिक, सूरत पुलिस ने इस मामले में प्रकाश धमैया नाम के शख्‍स के साथ एक नाबलिग को भी गिरफ्तार किया है। जिस एरिया में प्रकाश धमैया ने एटीएम तोड़ने की कोशिश की है, वह इलाका गोडादरा थाने के अंतर्गत आता है। मंगलवार को प्रकाश धमैया नाबालिग के साथ एसबीआई के एटीएम पहुंचा। उस वक्‍त एटीएम पर कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था। प्रकाश धमैया नाबालिग के साथ एटीएम में घुस गया और शटर बंद कर दिया। शटर बंद करने के बाद प्रकाश ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया। इसके बाद वह मशीन तोड़ने लगा। प्रकाश धमैया जब नाबालिग के साथ एटीएम तोड़ रहा था, उसी वक्‍त वहां से पुलिस गुजरी। एटीएम का शटर बंद देख पुलिस को शक हुआ। जैसे पुलिस ने एटीएम के अंदर देखा तो प्रकाश धमैया और नाबालिग को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ में प्रकाश ने पुलिस को बताया कि वह किसान परिवार से है। उसके पिता को टीबी समेत कई गंभीर समस्‍याएं हैं, उनके इलाज के लिए उसने रिश्‍तेदार से 10 लाख का कर्ज लिया और जमीन गिरवी रख दी। उसके पास दूसरा कोई रास्‍ता नहीं बचा था। पुलिस अगर आधा घंट और उधर से नहीं गुजरती तो प्रकाश पैसे लेकर फरार हो चुका होता। पुलिस ने बताया कि प्रकाश ने एटीएम तोड़ने का तरीका यू-ट्यूब पर सीखा।

जानकारी के मुताबिक, सूरत पुलिस ने इस मामले में प्रकाश धमैया नाम के शख्‍स के साथ एक नाबलिग को भी गिरफ्तार किया है। जिस एरिया में प्रकाश धमैया ने एटीएम तोड़ने की कोशिश की है, वह इलाका गोडादरा थाने के अंतर्गत आता है। मंगलवार को प्रकाश धमैया नाबालिग के साथ एसबीआई के एटीएम पहुंचा। उस वक्‍त एटीएम पर कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था। प्रकाश धमैया नाबालिग के साथ एटीएम में घुस गया और शटर बंद कर दिया। शटर बंद करने के बाद प्रकाश ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया। इसके बाद वह मशीन तोड़ने लगा।

प्रकाश धमैया जब नाबालिग के साथ एटीएम तोड़ रहा था, उसी वक्‍त वहां से पुलिस गुजरी। एटीएम का शटर बंद देख पुलिस को शक हुआ। जैसे पुलिस ने एटीएम के अंदर देखा तो प्रकाश धमैया और नाबालिग को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ में प्रकाश ने पुलिस को बताया कि वह किसान परिवार से है। उसके पिता को टीबी समेत कई गंभीर समस्‍याएं हैं, उनके इलाज के लिए उसने रिश्‍तेदार से 10 लाख का कर्ज लिया और जमीन गिरवी रख दी। उसके पास दूसरा कोई रास्‍ता नहीं बचा था।

पुलिस अगर आधा घंट और उधर से नहीं गुजरती तो प्रकाश पैसे लेकर फरार हो चुका होता। पुलिस ने बताया कि प्रकाश ने एटीएम तोड़ने का तरीका यू-ट्यूब पर सीखा।

Comments
English summary
two break ATM to repay Rs 10 lakh loan Surat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X