क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बुरा मान गए...शिक्षा के मुद्दे पर केजरीवाल- हिमंत बिस्वा के बीच शुरू हुई ट्विटर वार

बुरा मान गए....शिक्षा के मुद्दें पर केजरीवाल-हिमंत बिस्वा के बीच शुरू हुई ट्विटर वार

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 26 अगस्‍त: असम सरकार ने लगभग 34 स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है, ये वो स्‍कूल हैं जहां पर 10 कक्षा में सबसे अधिक छात्र फेल हुए। असम सरकार के इस फैलले पर दिल्‍ली सीएम अरविंद केजरीवाल जिनकी सरकार शराब नीति के कारण खासकर डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया सीबीआई के रडार पर है उन्‍होंने ऐसी टिप्‍पणी कर दी कि असम के मुख्‍यमंत्री हेमंत बिसवा ने ट्टीट पर करारा जवाब दिया जिसके बाद दोनों के बीच ट्विटर वार शुरू हो चुकी है।

asam

केजरीवाल बोले- बंद करने के बजाय, स्कूलों में सुधार करें

बता दें केजरीवाल ने असम सरकार के स्‍कूल बंद करने के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्टीट किया था "स्कूलों को बंद करना कोई समाधान नहीं है। देश को पूरे देश में कई और नए स्कूलों की जरूरत है, उन्हें बंद करने के बजाय, स्कूलों में सुधार करें। जिसके बाद असम के मुख्‍यमंत्री हेमंत बिसवा ने ट्टीट पर करारा जवाब दिया जिसके बाद दोनों के बीच ट्टीटर वार शुरू हो चुकी है।

"केजरीवाल ने होमवर्क' करना छोड़ दिया"

वहीं सरमा ने इस पर जवाब देते हुए लिखा केजरीवाल ने टिप्पणी करने से पहले 'होमवर्क' करना छोड़ दिया, वहीं केजरीवाल ने कहा कि उनका मतलब सरमा को 'परेशान' करना नहीं था।

केजरीवाल ने लिखा

अरे। लगता है आप बुरा मान गए
अरे। लगता है आप बुरा मान गए। मेरा मक़सद आपकी कमियां निकालने का नहीं था। हम सब एक देश हैं। हमें एक दूसरे से सीखना है। तभी तो भारत नम्बर वन देश बनेगा। मैं असम आऊंगा। मुझे एक तारीख दीजिए जब मैं राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे अच्छे कामों को देखने के लिए असम आ सकूं। आप भी दिल्ली आएं- मैं आपको दिखाऊंगा कि हमने क्या किया है।

असम सीएम ने दिया जवाब- दिल्‍ली की हर गली सड़क को "बार" बना दिया

इसका जवाब देते हुए हेमंत सरमा ने लिखा आपकी बातों का क्या बुरा मानना? आपको तो कुछ पता ही नहीं रहता। कितने शराब के अड्डे खोल दिए, यही नहीं पता आपकी सरकार को। दिल्ली सरकार की शराब नीति से दिल्ली को कितना नुक़सान हुआ, शराब बेचने वालों को कितना मुनाफ़ा, कितने परिवार उजड़ गए? हर गली सड़क को "बार" बना दिया। कितनी रिश्वत ली?

केजरीवाल पर मालवीय ने कसा तंज

भाजपा के अमित मालवीय के बहस में शामिल होने के साथ ही वाकयुद्ध तेज हो गया। मालवीय ने ट्वीट किया केजरीवाल जो कहते हैं उससे कोई नाराज नहीं हो सकता क्योंकि वह कुछ भी नहीं जानते हैं । आपको यह भी नहीं पता कि शराब की कितनी दुकानें खोली गई हैं या शराब नीति के कारण दिल्ली सरकार को कितना नुकसान हुआ या विक्रेताओं को कितना लाभ हुआ या कितनी रिश्वत मिली या आपने लिया।

<strong>Video: जंगल में फूटा रहस्‍यमयी फव्‍वारा, जमीन से 40 फीट ऊंचे जा रही गर्म पानी की धार</strong>Video: जंगल में फूटा रहस्‍यमयी फव्‍वारा, जमीन से 40 फीट ऊंचे जा रही गर्म पानी की धार

Comments
English summary
Twitter war started between Delhi CM and CM Hemant Sarma after Kejriwal's comment on Assam's education issue
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X