क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Twitter ने यूजर्स से की फौरन पासवर्ड बदलने की अपील, सिस्टम में आई गड़बड़ी से डाटा चोरी का डर

डाटा चोरी और डिजिटल सिक्योरिटी पर दुनियाभर में हो रही चर्चा के बीच ट्विटर ने गुरुवार को अपने 33 करोड़ यूजर्स से पासवर्ड बदलने के लिए कहा। कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया कि सॉफ्टवेयर में एक बग होने के कारण डाटा का गलत उपयोग न हो, इसलिए यूजर्स को उनका पासवर्ड बदलने के लिए कहा जा रहा है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। डाटा चोरी और डिजिटल सिक्योरिटी पर दुनियाभर में हो रही चर्चा के बीच ट्विटर ने गुरुवार को अपने 33 करोड़ यूजर्स से पासवर्ड बदलने के लिए कहा। कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया कि सॉफ्टवेयर में एक बग होने के कारण डाटा का गलत उपयोग न हो, इसलिए यूजर्स को उनका पासवर्ड बदलने के लिए कहा जा रहा है। हालांकि कंपनी ने ये साफ कर दिया है कि इस बग को अब ठीक किया जा चुका है।

Twitter

गुरुवार शाम के बाद से जब यूजर्स ने अपना ट्विटर अकाउंट खोला, तो उन्हें पासवर्ड बदलने की सलाह वाला एक नोटिपिकेशन दिखा। नोटिफिकेशन में पासवर्ड बदलने और सेटिंग्स पर जाने के निर्देश दिए हुए थे। ये नोटिफिकेशन कंपनी ने अपने सभी 33 करोड़ यूजर्स को भेजा है। यूजर्स का ट्विटर से डाटा चोरी न हो सके, इसके लिए ये नोटिफिकेशन भेजा गया। इसके लिए कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ब्लॉग का एक लिंक ट्वीट भी किया।

कंपनी ने ट्वीट कर लिखा, 'हमे हाल ही में ऐसे बग के बारे में पता लगा है जो इंटरनल लॉग में पासवर्ड स्टोर कर रहा है। हमने बग को ठीक कर दिया है और डाटा की चोरी या गलत उपयोग जैसा कुछ भी नहीं हुआ है। हालांकि सावधानी के तौर पर, उन सभी सर्विस का पासवर्ड बदल दीजिए जहां इस पासवर्ड का इस्तेमाल किया गया हो।' ब्लॉग पर कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर पराग अग्रवाल ने कहा कि इस बग का पता ट्विटर ने ही लगाया और सभी पासवर्ड हटा दिए गए हैं। साथ ही भविष्य में दोबारा ऐसा न हो, इसके लिए सावधानियां बरतीं जा रही हैं।

कंपनी ने इसके लिए यूजर्स से माफी भी मांगी है। अग्रवाल ने कहा, 'ऐसा हुआ, इसके लिए हम क्षमा चाहते हैं।' इस वक्त दुनिया में सोशल मीडिया वेबसाइट्स को लेकर बहस छिड़ी हुई है। कैंब्रिज एनालिटिका द्वारा फेसबुक के 5 करोड़ यूजर्स का डाटा बिना उनकी मर्जी के इस्तेमााल किया जाने के बाद से सभी कंपनियों पर शक किया जा रहा है।

ब्रिटिश फर्म कैंब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक के 5 करोड़ यूजर्स का निजी डाटा उनकी मर्जी के बगैर इस्तेमाल किया था। इसे अब तक की सबसे बड़ी डाटा चोरी बताया जा रहा है। खबर आने के बाद से कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपनी गलती मानते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी। इसके बाद यूजर्स ने ट्विटर पर #DeleteFacebook कैंपेन चलाया था जिसके तहत यूजर्स अपना अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर रहे थे। हालांकि ट्विटर पर यूजर्स की ज्यादा निजी जानकारी नहीं होती है।

ये भी पढ़ें: फेसबुक कर्मचारी ने यूजर के पर्सनल डेटा में लगाई सेंध, नौकरी से निकाला गया

Comments
English summary
Twitter Asks 330 Million Users To Change Password As The Bug In Internal Log Stores It.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X