क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

त्रिपुरा चुनाव: माणिक सरकार बोले BJP, RSS, VHP हमारे लिए मददगार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। त्रिपुरा में चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी यहां अपनी पूरी ताकत झोंक रही है तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री माणिक सरकार भी लगातार अपने चुनावी अभियान में जुटे हैं। त्रिपुरा में 18 फरवरी को चुनाव होना है, ऐसे में मानिक सरकार प्रदेश में 43 रैलियों को संबोधित करेंगे। चुनावी व्यस्तता के बीच मानिक सरकार हर शाम को पार्टी के मुख्यालय में तमाम राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा करते हैं। मानिक सरकार हमेशा अपनी सरलता और देश के सबसे गरीब मुख्यमंत्री के तौर पर जाने जाते हैं, माणिक सरकार व उनकी पत्नी के पास किसी भी तरह की कोई संपत्ति नहीं है, वह अपनी पूरी सैलरी पार्टी को डोनेट करते हैं, जिसके बाद पार्टी उन्हें 9000 रुपए स्टाइपेन देती है, इस बार चुनाव से पहले उन्होंने चुनावी एफिडेविट में घोषित किया है कि उनके पास कुल 1520 रुपए कैश और बैंक खाते में 2410 रुपए हैं।

भाजपा ने अपने दम पर कुछ नहीं किया

भाजपा ने अपने दम पर कुछ नहीं किया

इन तमाम सरलताओं के बीच मानिक सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों को जवाब बखूबी देते हैं, वह कहते हैं कि मुझसे मेरे व्यक्तिगत जीवन के बारे में मत पूछिए, वह अपने मुख्य विरोधी भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हैं, वह मानते हैं कि भाजपा उनके लिए मुख्य विरोधी दल है। सरकार कहते हैं कि भाजपा ने त्रिपुरा में खुद के दम पर कुछ नहीं किया है, उन्होंने छोटे-छोटे दलों को अपनी दल में शामिल किया। भाजपा ने केंद्र में पहले ही कहा है कि वह देश से कम्युनिस्टों को खत्म कर देना चाहती है, वह केरल और त्रिपुरा में इन्ही कोशिशों में लगे हैं, लेकिन सफल नहीं हो सके हैं। सरकार कहते हैं कि हालांकि कांग्रेस कमजोर हो गई है और कुछ ही राज्यों में बची है, लेकिन वह उसे नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं वह भी उनके लिए अहम चुनौती है।

हमारी राजनीति इनसे अलग

हमारी राजनीति इनसे अलग

सरकार कहते हैं कि भाजपा, आरएसएस, वीएचपी, बजरंग दल एक तरह से लेफ्ट को ही फायदा पहुंचा रहे हैं, हमे इस बात का गर्व है कि ये लोग हमे अपनी चुनौती मानते हैं और अपना दुश्मन मानते हैं, हमारी राजनीति, योजना, कार्यक्रम, नीति सबकुछ इन लोगों से अलग है। यह पहली बार नहीं है कि हम आरएसएस से टकरा रहे हैं, इन लोगों ने पहले भी धर्म के आधार पर यहां आने की कोशिश की है, लेकिन हमेशा विफल रहे हैं और इस बार भी इन्हें सफलता नहीं मिलेगी।

आखिर क्यों हमसे परेशान है भाजपा

आखिर क्यों हमसे परेशान है भाजपा

जिस तरह से भाजपा लगातार मानिक सरकार पर हमला बोल रही है उससे खुद सरकार जरा सा भी परेशान नहीं है और कहते हैं कि इनके हमले हमें मदद कर रहे हैं, हम मानते हैं कि केंद्र में यह हमारे लिए सुनहरा अवसर है। जो लोग कहते हैं कि कम्युनिज्म दुनिया में खत्म हो रहा है, देखिए जेएनयू, डीयू, इलाहाबाद, हैदराबाद के विश्वविद्यालय में क्या हो रहा है, यह साबित करता है कि हमारी महत्ता पहले से भी बढ़ी है। हम ना सिर्फ गरीब और कमजोर लोगों में लोकप्रिय हैं बल्कि अमीर व एलीट लोगों की भी पसंद हैं। मानिक सरकार कहते हैं कि अगर हमारी कोई महत्ता नहीं है तो आखिर क्यों भाजपा हमसे इतना परेशान है।

Comments
English summary
Tripura Election: Manik Sarkar says BJP, rss, vhp are actually helping us. He says we have faced them earlier too. He says Communists are still popular among people.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X