कम हो रहा है कोरोना वायरस का प्रकोप, आज मिले 45230 नए केस
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 45,230 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 82,29,313 हो गई है। एक दिन के भीतर देश में 496 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 1,22,607 हो गई है। अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,61,908 है और रिकवर मामले 75,44,798 हैं। भारत में कोरोना वायरस से प्रति दस लाख लोगों पर होने वाली मौतें दुनिया में सबसे कम में से एक हैं और वर्तमान में ये आंकड़ा 88 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद का कहना है कि 1 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 11,07,43,103 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,55,800 सैंपल रविवार को टेस्ट किए गए हैं।
कहां कितने मामले मिले?
देश की राजधानी दिल्ली में एक दिन के भीतर 5,664 नए कोविड-19 मामले, 4,159 रिकवरी और 51 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामले 3,92,370 हो गए हैं, जिसमें 3,51,635 रिकवरी, 34,173 सक्रिय मामले और 6,562 मौतें शामिल हैं। बीते कुछ दिनों से ज्यादा मामले मिलने पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है, एक व्यक्ति संक्रमित आता है तो उसके पूरे परिवार और संपर्क में आए लोगों की टेस्टिंग की जा रही है इसलिए कोविड-19 के ज्यादा मामले आ रहे हैं। पहले एक पॉजिटिव व्यक्ति के 6-7 कांटेक्ट की ट्रेसिंग हो रही थी, अब ये संख्या 15 से भी ज्यादा है।
तमिलनाडु में 2,504 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य के कुल मामले 7,27,026 हो गए हैं। अब राज्य में कुल 20,994 सक्रिय मामले और 6,94,880 डिस्चार्ज मामले हैं। वहीं 11,152 मरीजों की मौत हुई है। पंजाब में 325 नए मामले और 12 मौतें दर्ज की गई हैं। 1,25,566 डिस्चार्ज, 4,195 सक्रिय मामलों और 4,214 मौतों सहित अब कुल मामले 1,33,975 हो गए हैं। राजस्थान में 1754 नए मामले और 10 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले 1,98,747 हो गए हैं, जिसमें 1,81,575 रिकवरी और 15,255 सक्रिय मामले शामिल हैं।
आंध्र प्रदेश में 24 घंटों के भीतर 2,618 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामले 8,25,966 हो गए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 23,668 सक्रिय मामले और 7,95,592 रिकवर मामले हैं। यहां मरने वालों की संख्या 6,706 है। केरल में 7,025 नए मामले सामने आए हैं। यहां सक्रिय मामलों की संख्या अब 89,675 है और अब तक 3,41,007 मरीज रिकवर हो चुके हैं।
WHO प्रमुख टेडरोस ने किया खुद को Self-Quarantine, जानिए क्यों?