क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 34,956 नए केस, 687 मरीजों की मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में सर्वाधिक 34,956 नए मामले सामने आए हैं और 687 मरीजों की मौत हुई है। अब कुल मामलों की संख्या 10,03,832 हो गई है, जिसमें 3,42,473 सक्रिय मामले, 6,35,757 ठीक/डिस्चार्ज /माइग्रेट मामले और 25,602 मौतें शामिल हैं।

Recommended Video

Coronavirus India: देश में मरीजों की संख्या 10 लाख पार, करीब 35,000 नए केस | वनइंडिया हिंदी
coronavirus, covid-19, health ministry, coronavirus cases in india, india coronavirus situation, coronavirus deaths in india, coronavirus news in hindi, coronavirus updates

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कुल 3,26,826 सैंपल्स का टेस्ट किया गया है। अब तक कुल 1,27,39,490 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है जो भारत में प्रति मिलियन 9231.5 टेस्ट को दर्शाता है।

कहां कितने केस?

मध्यप्रदेश में 735 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कुल पॉजिटिव केस 20378 हो गए हैं, जिसमें से 5562 सक्रिय केस हैं। मरने वालों की संख्या 689 है। हरियाणा में 696 नए मामले मिलने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 24,002 पहुंच गई है, जिसमें 18,185 ठीक, 5495 सक्रिय मामले और 322 मरीजों की मौत शामिल है। महाराष्ट्र में 8,641 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 1,14,648 हैं और मरने वालों की संख्या 11,194 हो गई है। अब तक कुल 1,58,140 मरीज ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,652 नए मामले और 58 मौतें दर्ज हुई हैं। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 17,407 है और मरने वालों की संख्या 3,545 पहुंच गई है। दिल्ली में अब कुल 658 कंटेनमेंट जोन्स हैं। आंध्र प्रदेश में 2,593 नए मामले सामने आए हैं और 40 मौतें हुई हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 38,044 है, जिसमें 18,159 सक्रिय मामले, 19,393 ठीक हो चुके मामले और 492 मौतें शामिल हैं।

गुजरात में 919 नए मामले सामने के बाद कुल केस बढ़कर 45,567 हो गए हैं। राज्य में एक दिन में कोविड-19 से 10 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 2,091 हो गई है। गुजरात में 32,174 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि कुल 11,302 मामले सक्रिय हैं। राजस्थान में 737 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 27,174 हो गए हैं, इनमें से 6666 मामले सक्रिय हैं। राज्य में गुरुवार को 8 मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 538 पहुंच गई है।

हरियाणा में एक दिन में 696 नए मामले मिले हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 24,002 हो गई है। राज्य में 18,185 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या 322 है।

हरियाणा में स्वास्थ्य मंत्री विज के कुनबे तक पहुंचा कोरोना, भतीजी-दामाद व बेटी पॉजिटिवहरियाणा में स्वास्थ्य मंत्री विज के कुनबे तक पहुंचा कोरोना, भतीजी-दामाद व बेटी पॉजिटिव

Comments
English summary
total coronavirus cases in india stands at 1003832 including record 34956 new cases
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X