क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बैंक मैनेजर से ज्यादा कमाता है यह ताड़ी उतारने वाला मजदूर

Google Oneindia News

कोट्टयम। पाम के पेड़ से ताड़ी(टॉडी) उतारने का काम करने वाले कोट्टयम जिले के ईपी सलीमॉन हर महीने एक बैंक के मैनेजर से ज्यादा कमाते हैं। शायद आपको विश्वास नहीं होगा सलीमॉन गर्मियों के मौमस में रोजाना मोटे तौर पर चार हजार रुपए तक कमाते हैं। उनकी महीने की कुल इनकम 1.25 लाख रुपए तक होती है। आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में पूरे केरल में लोग राहत पाने के लिए ताड़ी पीते है। यह अन्य पेय पदार्थों की अपेक्षा काफी सस्ती होती है।

 रोजाना 302 डेली अलाउंस भी मिलता

रोजाना 302 डेली अलाउंस भी मिलता

केरल में ताड़ी बेचने वाली दुकान के मालिक पाम के पेड़ों को लीज पर लेते हैं। गर्मी के सीजन में एक लीटर टॉडी की कीमत 60-70 तक होती है। इसमें से 30 रुपए पेड़ का मालिक लेता है, 18 रुपए ताड़ी उतारने वाला(toddy tapper) लेता है। पीक सीजन में सलीमॉन रोजाना 210 लीटर तक टॉडी पेड़ों से उतार लेते हैं। वह केरल टॉडी वर्कर वेलफेयर फंड बोर्ड के सदस्य हैं। उन्हें रोजाना 302 डेली अलाउंस भी मिलता है। इसके अलावा उन्हें वेलफेयर बोर्ड की ओऱ से पीएफ और ग्रेच्युटी भी मिलती है। इसके अलावा उन्हें सालाना बोनस भी मिला है।

सलीमॉन को पिछले साल 2.5 लाख रुपए बोनस मिला

सलीमॉन को पिछले साल 2.5 लाख रुपए बोनस मिला

सलीमॉन को पिछले साल 2.5 लाख रुपए बोनस मिला था। वे बेशक अपने पेशे में एक अपवाद है। सलीमॉन बताते हैं कि इस पेशे में काम करने अब बहुत थोड़े ही लोग बचे हैं। कोई भी नौजवान इस पेशे में नहीं आना चाहता है। उन्होंने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार ने उन्हें एक सर्वाधिक पाम टॉडी उतारने के लिए लिए सम्मानित किया है। सलीमॉन ने पिछले वित्त वर्ष में 40 हजार लीटर टॉडी पाम के पेड़ों से उतारी थी।

सलीमॉन साल के 365 दिन काम करते हैं

सलीमॉन साल के 365 दिन काम करते हैं

वह 32 सालों से टॉडी उतारने का काम कर रहे हैं। सलीमॉन साल के 365 दिन काम करते हैं। भले की कैसा भी मौसम रहे। वह रोजाना सुबह सात बजे काम शुरु करते हैं और शाम 7 बजे तक जारी रखते हैं। वह टॉडी की रोजाना सप्लाई करनी होती है, जिसके चलते वह छुट्टी भी नहीं ले पाते हैं। उन्होंने भावुक होकर बताया कि इस कारण से वह रिश्तेदारों के कार्यक्रमों में भी नहीं जा पाते हैं। वह सीपीएम के ब्रांच सेक्रेटरी रह चुके है। काम की परेशानियों के चलते उन्होंने पार्टी को छोड़ दिया था।

सलीमॉन की बेटियां ले रही हैं उच्च शिक्षा

सलीमॉन की बेटियां ले रही हैं उच्च शिक्षा

सलीमॉन ने अपने संपत्ति के 50 फीसदी हिस्से पर घर का निर्माण करवाया है। उनकी बड़ी बेटी एमकॉम कर रही है, जबकि छोटी बेटी बी कॉम की पढ़ाई पूरी कर चुकी है। उनके पास खुद का एक ऑटोरिक्शा भी है। जिससे वह टॉ़डी इकट्ठी करते हैं। सलीमॉन ने बताया कि, मेरे पिता भी टॉडी टैपर थे, लेकिन वह भारी मात्रा में पीते थे। मैंने जिस तरह से मेरे पिता को रहते देखा है, उसने मुझे अच्छे और बुरे से अवगत कराया। मुझे अपनी बेटियों को शिक्षित करना होगा और उनकी शादी करनी है। मैं उस धन का उपयोग इन कामों में करूँगा।

इसे भी पढ़ें: लाठी लिए हजारों लोगों के सामने हाथ जोड़कर बैठ गई महिला अफसर, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

Comments
English summary
toddy tapper E P Salimon Earning Rs 1.25 lakh per month in kottayam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X