क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आज सुप्रीम कोर्ट मेंः लोया से लेकर क्रिकेट में मैच फिक्सिंग जैसे अहम मामलों पर होगी सुनवाई

By Mohit
Google Oneindia News

नई दिल्लीः आज शुक्रवार है और आज देश की सबसे बड़ी अदालत में कई बड़े मामलों पर सुनवाई होनी है। सुप्रीम कोर्ट आज जज बीएच लोया केस में सुनवाई करेगा तो वहीं खाप पंचायत की मनमानी पर भी सुनवाई होनी है। नजर डालते हैं आज के बड़े मुकद्मों पर जिन पर आज सुनवाई होने वाली है।

today in supreme court cricket case, kaveri water issue, justice loya

कावेरी जल विवाद मामले में फैसला आ सकता है
आज सुप्रीम कोर्ट कावेरी नदी जल विवाद मामले में अपना फैसला सुना सकता है। साल 2007 में कावेरी मुद्दे पर तमिलनाडु और कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। 11 सालों में कई बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इसलिए आज इसका फैसला आ सकता है।

खाप पंचायत मामले में
खाप पंचायत मामले में दायर किए गई पीआईएल पर सुप्रीम कोर्ट इस बात का फैसला करेगा कि अगर दो वयस्क आपस में शादी करते है तो कोई तीसरा उसमें दखल नहीं दे सकता. चाहे व्यक्ति हो या फिर कोई समूह।

यूनिटेक के प्रमोटर की अंतरिम जमानत याचिका
यूनिटेक के प्रमोटर संजय चंद्रा की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई होनी होगी। बता दें, पिछली सुनवाई के दौरान संजय चंद्रा को अंतरिम जमानत नहीं मिली थी। सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक के प्रमोटर संजय चंद्रा को दिसंबर के आखिरी हफ्ते तक 750 करोड़ रुपये जमा कराने को कहा था।

जज बीएच लोया केस
आज सुप्रीम कोर्ट में इस बात को लेकर सुनवाई होगी कि सीबीआई के स्पेशल जज बीएच लोया की संदिग्ध हालत में हुई मौत की स्वतंत्र जांचकराई जाए या नहीं। महाराष्ट्र सरकार की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट और पूर्व अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि ये याचिका न्यायपालिका को सेकेंडलाइज करने के लिए दाखिल की गई है।

लव जिहाद के ऑनलाइन वीडियो पर रोक या नहीं
क्या ऑनलाइन लव जिहाद से संबंधित वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड करने पर रोक लगाई जाए या नहीं इस बात की सुनवाई होनी है। वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि कोर्ट केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देश दे कि वो ऑनलाइन लव जिहाद से संबंधित वीडियो के सर्कुलेशन पर रोक लगाए।

Comments
English summary
today in supreme court cricket case, kaveri water issue, justice loya
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X