क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तमिलनाडु: टोल टैक्स को लेकर विवाद, लॉ स्टूडेंट्स ने प्लाजा कर्मियों को पीटा

Google Oneindia News

आंध्र प्रदेश के तिरुपति बाला जी के टोल प्लाजा पर पेमेंट को लेकर लॉ स्टूडेंट्स, टोल प्लाजा कर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच विवाद हो गया है। विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडे तक चल गए। इसकी वजह से कुछ समय तक ट्रैफिक भी प्रभावित रहा। वहीं, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कंट्रोल लेते हुए जाम को खुलवाया। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

tamilnadu toll plaza

दरअसल, तमिलनाडु के एक लॉ कॉलेज के कुछ स्टूडेंट्स एग्जाम देकर लौट रहे थे। इस दौरान तिरुपति बालाजी के टोल प्लाजा पर पेमेंट को लेकर बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि लॉ स्टूडेंस् कार में लगे फास्टटैग से जब पेमेंट कर रहे थे, तो पेमेंट नहीं हुआ। इस पर टोल प्लाजा कर्मियों ने कार सवार छात्रों को कहा कि कार साइड में लगा कर पेमेंट करें, ताकि अन्य वाहनों को दिक्कत न हो। इस पर छात्रों की टोल प्लाजा कर्मियों से बहस हो गई और देखते ही देखते छात्रों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान छात्रों ने टोल प्लाजा कर्मियों को हेलमेट से भी पीटा और कई कारों में तोड़फोड़ भी की।

वहीं, मामले की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और छात्रों से यातायात न प्रभावित करने की अपील की। बावजूद इसके छात्र मान नहीं रहे थे। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उन्हें हटाया, तब जाकर यातायात सामान्य हुआ।

पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु के एक लॉ कॉलेज के कुछ छात्र एग्जाम देकर लौट रहे थे। इस दौरान पेमेंट को लेकर विवाद हो गया। स्टूडेंट्स ने टोल प्लाजा कर्मियों की पीटाई कर दी। जिसके बाद टोल प्लाजा कर्मियों की मदद के लिए स्थानीय लोग भी आ गए। इस बाद स्थानीय लोगों, टोल प्लाजा कर्मियों ने मिलकर छात्रों की पिटाई कर दी। फिलहाल मामले की तह तक जाने के लिए जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- DEEWALI 2022: उत्तराखंड की धामी सरकार राज्य कर्मचारियों पर मेहरबान, इन कर्मियों को मिले दिवाली तोहफे

Comments
English summary
Tirupati andhra pradesh toll plaza tamilnadu students beat toll staff
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X