क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिमाचल प्रदेश की जीत से उत्साहित कांग्रेस, सांसद आनंद शर्मा ने कहा- इसका असर राजस्थान और छत्तीसगढ़ में दिखेगा

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा पांच साल बाद फिर से वापसी कर ली है। हिमाचल की जीत पर सांसद आनंद शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है।

Google Oneindia News
Congress MP Anand Sharma

गुजरात विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने वाली कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में अपने प्रदर्शन को लेकर काफी उत्साहित है। आपको बता दें कि गुजरात के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार थी, लेकिन वहां कांग्रेस की सत्ता में वापसी हो रही है और बीजेपी की सत्ता से विदाई होती दिख रही है। हिमाचल की जीत से उत्साहित कांग्रेस पार्टी अब इसे आने वाले चुनावों के लिए अपना आधार मान रही है। दरअसल, कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा है कि उत्तर भारत में कई सालों के बाद कांग्रेस पार्टी की जीत हुई है, हम इसे आधार बनाकर अन्य राज्यों में भी चुनाव लड़ेंगे।

हिमाचल में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की लोकसभा हमीरपुर में भाजपा का क्या हुआ ?हिमाचल में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की लोकसभा हमीरपुर में भाजपा का क्या हुआ ?

कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएगी यह जीत- आनंद शर्मा

आनंद शर्मा ने कहा कि इस जीत से आने वाले चुनावों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा। अगले राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जब चुनाव आएगा तो आप देखेंगे कि इस जीत से दिया गया संदेश हमारे काम आएगा। आनंद शर्मा ने आगे कहा है कि देवभूमि के मतदाताओं ने संदेश दे दिया है कि अग्निवीर योजना को खत्म करना ही होगा, बीजेपी को उन सभी क्षेत्रों में बड़ा झटका लगा है, जहां से बड़ी संख्या में युवा सेना में जाते हैं।

आनंद शर्मा ने पुरानी पेंशन योजना की मांग को दोहराया

इस दौरान आनंद शर्मा ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली वाली मांग को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना की मांग अन्य राज्यों ने भी की थी। हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों और उनके कर्मचारियों द्वारा इसकी मांग की गई थी। कारणों का विश्लेषण किया जाएगा, लेकिन उत्तर भारत में कई साल बाद कांग्रेस की जीत हुई है। इससे मनोबल बढ़ेगा जो अन्य राज्यों में भी हमारे काम आएगा।

Comments
English summary
This victory boost morale and influence rajasthan and Chhattisgarh, says Anand sharma
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X