क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं वो BJP सांसद जिन्हें लोग 'ओडिशा का मोदी' कह रहे हैं?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि देश से मोदी लहर खत्म नहीं हुई है। इस बार के चुनाव में अकेली बीजेपी ने पिछली बार से अधिक सीटें लाई हैं। बीजेपी के खातों में 303 सीटें हैं, और अगर एनडीए की बात करे तो यह संख्या 350 पहुंच जाती है। इस चुनाव में हर तरफ नरेंद्र मोदी चर्चा में रहे। रैलियों से लेकर टीवी तक केवल एक ही चेहरा नजर आया और वो पीएम मोदी थे। लेकिन चुनाव परिणाम के बाद सोशल मीडिया पर एक प्रताप चंद्र सारंगी का नाम ट्रेंड कर रहा है।

लोगों ने 'ओडिशा का मोदी' कह कर किया संबोधित

लोगों ने 'ओडिशा का मोदी' कह कर किया संबोधित

प्रताप चंद्र सारंगी जिनको की बीजेपी ने ओडिशा की बालासोर सीट से उम्मीदवार घोषित किया था और उन्होंने जीत भी हासिल की है। इस बार के चुनाव में जनता ने उन्हें 'ओडिशा का मोदी' कहकर संबोधित कर रही है। दरअसल प्रताप चंद्र सारंगी को लेकर सुलगना डैश नाम के एक यूजर ने 24 मई को एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने प्रताप सारंग की कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो जमीन पर बैठकर अपने कागजात और सामान ठीक करते हुए नजर आ रहे हैं। देखते ही देखते यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

संपत्ति के नाम पर छोटा सा घर और साइकिल

सुलगान ने अपने ट्वीट में प्रताप सांरगी को 'ओडिशा का मोदी' कह कर संबोधित किया है। सुलगना ने बताया कि इन्होंने शादी नहीं की है। इनकी माताजी का बीते साल देहांत हो गया है। इनके पास संपत्ति के नाम पर ज्यादा कुछ नहीं है। एक छोटा सा घर है और कही आने जाने के लिए साइकिल रखे हैं। जमीनी स्तर पर इनको लोगों का समर्थन हासिल है। ओडिशा के बालासोर से जीत के बाद अब सारंगी दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे हैं।

बीजेडी के रबिन्द्र जेना को दी है मात

आपको बता दें कि ओडिशा के प्रताप सारंगी ने बीजेडी के रबिन्द्र कुमार जेना को 12,956 वोटों से हराया है। प्रताप सारंगी ने इस बार इस सीट से मौजूदा सांसद और बीजेडी नेता रबिन्द्र कुमार को हराया है। प्रताप सारंगी इससे पहले ओडिशा की नीलगिरी विधानसभा सीट से 2004 में और 2009 में विधायक चुने जा चुके हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी प्रताप सरंगी खड़े हुए थे लेकिन तब वो हार गए थे। लेकिन इस बार उन्होंने जीत हासिल की। बताया तो यह भी जाता है कि पीएम मोदी जब भी ओडिशा जाते हैं तब वो प्रताप सारंगी से जरूर मुलाकात करते हैं।

दिल्ली के भाजपा सांसद बोले, राहुल को इस्तीफा नहीं देना चाहिएदिल्ली के भाजपा सांसद बोले, राहुल को इस्तीफा नहीं देना चाहिए

English summary
This person User Called Odishas Modi, He elected MP form Balasore Lok Sabha constituency
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X