क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस एक्‍ट्रेस के चलते गुरुग्राम के कंप्‍यूटर ऑपरेटर की जिंदगी का सुकून चला गया, जानिए क्‍या है वो बात

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। 22 दिसंबर को तेलुगू फिल्म 'हेलो' रिलीज होने के साथ ही बॉक्‍स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे फहरा रही है। इस फिल्‍म ने तेलुगू इंडस्‍ट्री को कल्‍याणी के रूप में एक नया चेहरा दिया है जिनके लाखों फैन हो गए है। कल्‍याणी डायरेक्‍टर प्रियदर्शन की बेटी हैं। लेकिन इस फिल्‍म ने गुरुग्राम के एक कंप्‍यूटर ऑपरेटर की जिंदगी का सुकून छीन लिया है। सीधे शब्‍दों में कहें तो फिल्‍म 'हेलो' की सफलता और एक्‍ट्रेस कल्‍याणी के स्‍टारडम की कीमत कंप्यूटर ऑपरेटर विकास प्रजापति को चुकानी पड़ रही है। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्‍या हुआ है? तो विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

कल्‍याणी के फैन्‍स विकास को कर रहे हैं फोन

कल्‍याणी के फैन्‍स विकास को कर रहे हैं फोन

फिल्‍म का पहला शो दिखाए जाने के बाद से ही विकास के मोबाइल नंबर पर कॉल आने लगे हैं। कॉल करने वाले एक्‍ट्रेस कल्‍याणी के फैन हैं और वो एक बार उनकी आवाज सुनने के लिए कॉल कर रहे हैं। कॉल करने वाला कहाता है- क्‍या हम बात कर सकते हैं? मैं आपका फैन हूं (Hi, Can we talk? I'm your fan!)। विकास जैसे ही हेलो बोलते हैं फैन्‍स के उत्‍साह गायब हो जाता है। मेल वॉइस सुनते ही फैन्स का जोश ठंडा पड़ रहा है, वहीं जब वे कल्याणी के बारे में पूछ रहे हैं तो विकास गुस्से से आगबबूला हो जा रहे हैं।

कहां से मिला है विकास प्रजापति का नंबर

कहां से मिला है विकास प्रजापति का नंबर

विकास कैसे इतने फेमस हुए और कैसे लोगों तक उनका नंबर पहुंचा वो खुद नहीं जानते। अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक यह सब तबसे हुआ है जब फिल्‍म हेलो में कल्‍याणी ने 100 रुपए की नोट पर अपना मोबाइल नंबर लिखा। कल्याणी ने जो नंबर लिखा, वह विकास प्रजापति का था। फिर क्या था, फिल्म के पहले शो के बाद से कल्याणी के चाहनेवालों के कॉल्स प्रजापति को परेशान करने लगे।

फिल्‍म निर्माता पर केस ठोकने का प्‍लान

फिल्‍म निर्माता पर केस ठोकने का प्‍लान

विकास ने 'हेलो' के निर्माताओं पर केस करने की ठानी है। विकास का कहना है कि कल्याणी के मेल फैन्स की वजह से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है, उनकी पर्सनल लाइफ भी बर्बाद हो रही है। उनके वकील ने कहा कि ऑफिस में भी उनका फोन बहुत रिंग होता है, जिसकी वजह से बॉसेस परेशान हो गए हैं। पिछले कुछ हफ्तों से फोन की वजह से उनकी पत्नी और उनके बीच ठीक से बात नहीं हो पाई है। फैन्स के इतने कॉल्स आते हैं कि वह अपने दो छोटे बच्चों को समय नहीं दे पा रहे हैं। जब तक फोन ऑन रहता है, लगातार रिंग होता रहता है।

50 लाख रुपए हर्जाने की मांग

50 लाख रुपए हर्जाने की मांग

विकास के वकील नरेंद्र ने बताया कि 19 जनवरी को फिल्म निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा गया है और पीड़ित की मानसिक प्रताड़ना के लिए 50 लाख रुपये हर्जाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा, 'हम सबूत दिखाएंगे कि कैसे कॉल्स की वजह से प्रजापति की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ बर्बाद हो गई है।' वहीं, प्रजापति के लीगल नोटिस के जवाब में प्रड्यूसर्स ने कहा कि मूवी में उनका नंबर इस्तेमाल करने के लिए टेलिकॉम कंपनी से परमिशन ली गई थी, हालांकि कंपनी इससे इनकार कर रही है।

English summary
The release of 'Hello!' has given the Telugu movie industry its latest star — filmmaker Priyadarshan's daughter Kalyani. But it is Vikas Prajapati, a computer operator in Gurugram, who is paying the price of that stardom.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X