क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NEET आंसर की देखकर लापता हुई लड़की, एक्टर सूर्या की अपील- परीक्षा की वजह से ना खत्म करें जिंदगी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 सितंबर: राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) में बैठने के कुछ दिनों बाद तमिलनाडु के नमक्कल जिले से एक लड़की गायब हो गई। जिसकी उम्र 19 साल थी। लड़की के परिजनों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें बताया गया कि उनकी बेटी ने शुक्रवार को आंसर की देखी थी, इसके बाद से ही वो लापता है। ये मेडिकल प्रवेश परीक्षा में उसका दूसरा प्रयास था। जिस पर अब अभिनेता सूर्या ने छात्रों के लिए एक वीडियो मैसेज जारी किया है।

actor

स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब आंसर की आई, तो लड़की ने उसे तुरंत देखा। इसके बाद वो गायब हो गई। ऐसे में माना जा रहा कि उसके ऊपर परीक्षा का दबाव था। इस मामले की जांच रासीपुरम पुलिस कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। राज्य में नीट परीक्षा से जुड़े छात्रों के आत्महत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं दूसरी ओर अभिनेता सूर्या ने भी इस घटना पर एक वीडियो जारी किया है। साथ ही उन्होंने छात्रों से मजबूत रहने और कठिन परिस्थितियों में कमजोर ना पड़ने का आग्रह किया, क्योंकि नीट परीक्षा से संबंधित कई छात्रों के सुसाइड केस सामने आ चुके हैं। सूर्या ने कहा कि अगर कोई बच्चा परीक्षा की वजह से अपनी जान दे देता है, तो ये उसके माता-पिता के लिए सबसे बड़ी सजा है। ये सजा उम्रकैद की सजा के समान है। अपने जीवन के अनुभवों पर उन्होंने कहा कि वो खुद कई बार परीक्षा में बुरी तरह से फेल हुए। इसी वजह से वो मानते हैं कि जीवन में परीक्षाओं की वजह से भी बहुत कुछ है।

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन की छात्रों से भावुक अपील, NEET की वजह से अपना जीवन समाप्त ना करेंतमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन की छात्रों से भावुक अपील, NEET की वजह से अपना जीवन समाप्त ना करें

इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक वीडियो ट्वीट किया था। जिसमें नीट के तीन छात्रों की आत्महत्या का जिक्र था। सीएम ने कहा कि प्रिय छात्रों, निराश ना हों। मैं आपसे कठोर निर्णय नहीं लेने का आग्रह करता हूं। इसके अलावा राज्य में एक हेल्पलाइन भी शुरू की गई है। जिसके जरिए परीक्षा से परेशान छात्रों की काउंसलिंग की जाएगी। राज्य सरकार ने सभी अवसाद से पीड़ित छात्रों से 104 टोल-फ्री लाइन पर कॉल करने का आग्रह किया है।

Comments
English summary
tamil nadu girl missing after neet answer key cm Stalin Actor Surya
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X