क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Annamalai 5 lacs Watch Row : DMK बोली- रसीद दिखाएं चार बकरी के मालिक, BJP चीफ का जवाब- मरते दम तक पहनूंगा

तमिलनाडु की DMK सरकार में मंत्री सेंथिल बालाजी ने भाजपा नेता अन्नामलाई की महंगी घड़ी पर कमेंट किया है। लाखों रुपये की घड़ी पहनना सियासी मुद्दा बनता दिख रहा है। भाजपा और डीएमके आमने-सामने हैं।

Google Oneindia News
Annamalai 5 lacs Watch Row

Annamalai 5 lacs Watch Row : DMK नेता और तमिलनाडु सरकार में मंत्री सेंथिल बालाजी ने प्रदेश भाजपा प्रमुख अन्नामलाई की महंगी घड़ी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने अन्नामलाई की कलाई पर बंधी महंगी और सीमित संस्करण वाली घड़ी की रसीद दिखाने को कहा। इस मुद्दे को लेकर सत्तारुढ़ द्रमुक और भाजपा के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है।

गौरतलब है कि तमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई ने बेल एंड रॉस कंपनी की सीमित संस्करण वाली राफेल घड़ी पहनी। इस पर तमिलनाडु सरकार में मंत्री सेंथिल बालाजी ने ट्वीट किया और कहा कि अगर अन्नामलाई ने घड़ी खरीदी है तो उन्हें इसकी रसीद दिखानी चाहिए।

सेंथिल बालाजी ने कहा, फ्रांसीसी कंपनी ने राफेल घड़ी केवल 500 यूनिट ही बनाई। इसकी कीमत 5 लाख रुपये रखी गई। ऐसे में चार बकरियां रखने का दावा करने वाला शख्स इतनी महंगी घड़ी कैसे पहन रहा है। क्या वे खरीदी हुई घड़ी की रसीद शेयर कर सकते हैं ?

सेंथिल ने ट्विटर हैंडल (@V_Senthilbalaji) पर जब ये सवाल पूछा तो भाजपा नेता अन्नामलाई भड़क उठे। बेल एंड रॉस कंपनी की राफेल सीमित संस्करण वाली घड़ी पर विवाद खड़ा हो गया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी डसॉल्ट ने राफेल फाइटर जेट का जश्न मनाने के लिए ये लिमिटेड एडिशन वॉच तैयार कराया था।

DMK सरकार में मंत्री सेंथिल के आरोपों का जवाब देते हुए अन्नामलाई ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने घड़ी दिखाते हुए कहा, "यह घड़ी मेरी मौत तक मेरे ही साथ रहेगी। उन्होंने कहा, यह एक कलेक्टर का संस्करण है। हम भारतीयों के अलावा और कौन खरीद सकता है?" उन्होंने बताया, हमारे देश के लिए ये घड़ी डसॉल्ट ने राफेल विमान के पुर्जों का उपयोग करके बनाया। राफेल के आने के बाद युद्ध के नियम बदल गए। भारत की मारक क्षमता काफी बढ़ी है। अन्नामलाई ने दावा किया कि उन्होंने कंपनी द्वारा बनाई गई 500 घड़ियों में से 149वीं घड़ी पहनी है।

<strong>ये भी पढ़ें- FIFA World Cup Final: 352 से शुरू हुआ सफर 22 पर सिमटा, 2022 में 22वें संस्करण के विजेता का होगा ऐलान</strong>ये भी पढ़ें- FIFA World Cup Final: 352 से शुरू हुआ सफर 22 पर सिमटा, 2022 में 22वें संस्करण के विजेता का होगा ऐलान

Comments
English summary
Tamil Nadu DMK leader Senthilbalaji questions BJP Chief Annamalai wearing 5 lacs watch
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X