क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

निलंबित सांसदों ने गांधी प्रतिमा के नीचे गुजारी रात, मच्छरों ने किया बुरा हाल तो स्वास्थ्य मंत्री की आई याद

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 जुलाई। संसद के मानसून सत्र के दौरान हंगामा करने की वजह से विपक्ष के कई सांसदों को सदन से बर्खास्त कर दिया गया है। जिसके बाद बर्खास्त सांसदों ने संसद भवन के परिसर में ही गांधी प्रतिमा के सामने इस निलंबन के विरोध में धरना देने का ऐलान किया। ये सभी सांसद गांधी प्रतिमा के सामने 50 घंटे के धरने पर बैठे हैं। इन सांसदों ने रात भी इसी प्रांगण में गुजारी। इस दौरान प्रांगण में ही गद्दा डालकर सोए। संसदीय कार्यक्रम मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इन सांसदों की आलोचना करते हुए कहा कि भगवान इन्हें सद्बुद्धि दे।

mp

इसे भी पढ़ें- विपक्ष से CM भूपेश ने पूछा,आप अविश्वास प्रस्ताव क्योंकि गोबर और गोमूत्र खरीद रहे हैं?इसे भी पढ़ें- विपक्ष से CM भूपेश ने पूछा,आप अविश्वास प्रस्ताव क्योंकि गोबर और गोमूत्र खरीद रहे हैं?

संसद के परिसर में धरना दे रहे सांसदों के लिए प्रांगण में रात गुजारना काफी कठिन चुनौती रहा। धरने पर बैठे सांसदों को मच्छरों ने खूब काटा। कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने इसका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे देखा जा सकता है कि उनके हाथ पर एक मच्छर बैठा है और उन्हें काट रहा है। वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंसुख मंडाविया को टैग किया है और कहा कृपया भारतीयों के खून की संसद में रक्षा करें, बाहर तो अडानी चूस ही रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसदों ने मच्छर से बचने के लिए मच्छर मारने वाली क्वाइल जला रखी है। गौर करने वाली बात है जो सांसद धरने पर बैठे हैं उनके लिए विपक्ष के दूसरे साथियों ने खाने-पीने और आराम करने की व्यवस्था की है। सांसदों के लिए दही-चावल, इडली-सांभर, फर, गाजर का हलवा लेकर पहुंच रहे हैं। यही नहीं विपक्षी सांसद अपनी एकजुटता दिखाने के लिए इन सांसदों के साथ धरने पर बैठ रहे हैं।

गौर करने वाली बात है कि राज्यसभा के 20 सांसदों को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। इन लोगों ने सदन में हंगामा किया जिसके बाद इन्हें निलंबित कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो सभापति ने इन सांसदों को प्रस्ताव दिया था कि अगर ये सांसद अपने बर्ताव के लिए सदन में खेद जताएं तो उन्हें वापस सदन में लिया जा सके। जिन सांसदों को निलंबित किया गया है उसमे टीएमसी के 7 सांसद, डीएमके के 6 सांसद, टीआरएस के 3, भाकपा के 2, मापका और आप के 1-1 सांसद को निलंबित किया गया है।

English summary
Suspended MP's on 50 hour protest at Gandhi statue mosquito suck their blood.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X