क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आज दिखेगा 'स्ट्राबेरी मून', जमकर बरसेगी चांदनी, देखने वाले भी हो जाएंगे गुलाबी

Google Oneindia News

Recommended Video

जून में दिखेगा Strawberry Moon, सालों बाद होगा ऐसा नज़ारा | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। अक्सर खगोलीय घटनाएं लोगों को आकर्षित भी करती हैं और प्रभावित भी,ऐसी ही एक घटना आज आकाश में घटित होने वाली है जो यकीनन आपको रोमांचित करके जाएगी, दरअसल आज आपको आकाश में 'स्ट्राबेरी मून' दिखेगा, जो कि आकार में बड़ा, गुलाबी और बेहद हसीन होगा, इसे 'स्ट्राबेरी मून' नाम दिया गया हैं क्योंकि इसका रंग कुछ कुछ 'स्ट्राबेरी जैसा होगा जो कि देखने वाले को भी गुलाबी कर जाएगा। नासा के मुताबिक आज पूरी दुनिया इस अनोखी घटना की गवाह बनेगी।

 'स्ट्रॉबेरी मून' किसे कहते हैं?

'स्ट्रॉबेरी मून' किसे कहते हैं?

जून में पूर्णिमा के दिन निकलने वाले चंद्रमा को 'स्ट्रॉबेरी मून' कहा जाता है, कहीं-कहीं इसे हॉट मून' या 'हनी-मून' भी कहते हैं। बेहद अनूठे 'स्ट्रॉबेरी मून' का नजर आना सालों बाद संभव हो पाया है। किसानों के पंचांग के अनुसार स्ट्रॉबेरी उगाने के सीज़न यानि जून के महीने में पूर्ण चांद के दिखने को 'स्ट्रॉबेरी मून' कहा जाता है।। दरअसल यह स्थानीय अमेरिकी नाम हैं, जो कि सीजन के आधार पर रखे गए हैं।

सीजन के आधार पर रखे गए हैं नाम

सीजन के आधार पर रखे गए हैं नाम

जनवरी के पूर्ण चंद्र का नाम वुल्फ मून है। फरवरी स्नो मून है, मार्च वार्म मून है, मई फ्लावर मून है, जून स्ट्रॉबेरी मून है, जुलाई बक मून है, अगस्त स्टर्जजन मून है, सितंबर कॉर्न मून है, अक्टूबर हंटर मून है, नवंबर बीवर मून है, और दिसंबर कोल्ड मून है। शुरुआती मूल अमेरिकी जनजातियों ने जूलियन या ग्रेगोरियन कैलेंडर का उपयोग करके समय रिकॉर्ड नहीं किया था। इसके बजाय उन्होंने मौसम पर नजर रखने के लिए चंद्रमा का उपयोग किया था, इसलिए उन्हें ये नाम दिया गया है।

'हनी मून'

'हनी मून'

जबकि खगोलशास्त्री के मुताबिक जब सूर्य उच्च और चन्द्रमा निम्न स्थिति में होता है, तब पूर्ण चन्द्रमा की रोशनी में इस पर सूर्य का गोल्डन शेड आ जाता है जिसे ही 'हनी मून' कहा जाता है जो कि वाकई काफी हसीन होता है।

धर्म भी कहता है बहुत कुछ

धर्म भी कहता है बहुत कुछ

धर्म के हिसाब से आज 15वीं और शुक्लपक्ष की अंतिम तिथि है, इसलिए आज चंद्रमा आकाश में पूरा होता है, जिसे कि हमारे यहां पूर्णीमा शब्द से संबोधित करते हैं। इस दिन का भारतीय जनजीवन में अत्यधिक महत्व है, आज ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा है और इस दिन गुरुवार भी है। गुरुवार और पूर्णिमा के योग में कुछ उपाय करने से कुंडली के दोष और धन संबंधी कामों में आ रही परेशानियां समाप्त होती हैं।

<strong></strong>यह भी पढ़ें: 27 जुलाई को दिखेगा सदी का सबसे लंबा चंद्रगहण, चांद का रंग होगा लालयह भी पढ़ें: 27 जुलाई को दिखेगा सदी का सबसे लंबा चंद्रगहण, चांद का रंग होगा लाल

Comments
English summary
As the sun sets on Wednesday, June 28, stargazers will be able to catch sight of an annual lunar event known as the Strawberry Moon.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X