क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: जींद महापंचायत में टूटा राकेश टिकैत का मंच, बोले-भाग्यवान लोगों के टूटते हैं मंच

Google Oneindia News

जींद। mahapanchayat' in Haryana's Jind, कृषि कानूनों(Farm laws) के खिलाफ किसान संगठनों के आंदोलन के 70वें दिन हरियाणा(Haryana) के जींद जिले में महापंचायत हो रही है। यह महापंचायत कंडेला में हो रही है। जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत(Rakesh Tikait) ने भी हिस्सा लिया है। महापंचायत के मंच पर किसानों ने राकेश टिकैत का स्वागत किया। इसी दौरान मंच पर भीड़ अधिक होने के काऱण मंच टूट गया और राकेश टिकैत समेत कई नेता नीचे गिर पड़े। मौके पर हड़कंप मच गया।

Recommended Video

Jind Mahapanchayat Stage Collapses : स्टेज टूटा, Rakesh Tikait समेत कई नेता गिरे | वनइंडिया हिंदी
stage on which Rakesh Tikait were standing collapses in Jind, Haryana

किसान आंदोलन के समर्थन देने के लिए हरियाणा के जींद जिले में बुधवार को महापंचायत हुई। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी इस महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए जींद पहुंचे। जींद में राकेश टिकैत का शानदार स्वागत हुआ। स्वागत के दौरान तय सीमा से अधिक लोग मंच पर चढ़ गए। जिसके चलत मंच टूट गया। जिस समय मंच टूटा राकेश टिकैत भी उस पर मौजूद थे। आनन फानन में राकेश टिकैत को उठाया गया।

मंच टूटते हुए मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस घटना में राकेश टिकैत समेत किसी भी शख्स को चोट नहीं आई है। सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मंच टूटने के बाद जब पंचायत फिर से शुरू हुई। मंच पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि, पंचायत में मंच टूट गया, अच्छा हुआ, भाग्यवान लोगों के मंच टूटते हैं... ये लोग भी वही हैं, ये ट्रैक्टर भी वही हैं। वचन वही है हमारे 40 लोग (संयुक्त किसान मोर्चा) ही फैसला करेंगे, सरकार से बातचीत करेंगे।

उन्होंने कहा कि हम खाप पंचायतों को मानने वाले हैं। न आफिस बदलेंगे, न मंच बदलेंगे। टिकैत ने दिल्ली बॉर्डर पर सरकार द्वारा लगाई गईं कीलों, फोर्स आदि का जिक्र करते हुए कहा कि राजा डरता है तो किले बंदी करता है। सरकार की हिम्मत नहीं जो कीलों से हमें रोक सके। युद्ध में घोड़े नहीं बदलते। आपको दिल्ली जाने की जरुरत नहीं, अपना गुस्सा हमें दे दें।

महापंचायत जींद के कंडेला गांव में आयोजित हुई, जिसमें कई खाप नेताओं ने भी भाग लिया। इसका आयोजन टेकराम कंडेला की अगुवाई में सर्व जातीय कंडेला खाप ने किया था। जींद महापंचायत में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने, एमएसपी पर कानून बनाने और किसानों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया।

WhatsApp privacy policy:दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र और व्हाट्सएप को नोटिस भेज मांगा जवाबWhatsApp privacy policy:दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र और व्हाट्सएप को नोटिस भेज मांगा जवाब

Comments
English summary
stage on which Rakesh Tikait were standing collapses in Jind, Haryana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X