क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में पाकिस्तान के लिए जासूसी करता श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में पाकिस्तान के लिए जासूसी करता एक श्रीलंका का नागरिक गिरफ्तार किया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाक के लिए जासूसी के आरोप में श्रीलंका के एक नागरिक को गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एनआईए ने अरूण सेल्वाराजन को पाकिस्तान के इशारे पर जासूसी क्रियाकलापों में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया।

arrest

उन्होंने कहा कि सेल्वाराजन के पास से एक श्रीलंका और एक भारत का पासपोर्ट मिला है। एनआईए द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि माना जा रहा है कि उसने कार्यक्रमों के प्रबंधन के नाम पर पर कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में पहुंच हासिल की। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि उसे कहां से गिरफ्तार किया गया है। जांच एजेंसी ने बुधवार रात एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

बयान में कहा गया कि सेल्वाराजन इंटरनेट संचार माध्यमों से सूचनाएं साझा रहा था। बताय़ा गया कि अरूण के खिलाफ श्रीलंका में भी कई आपराधिक मामले लंबित हैं और उसके खिलाफ लुकआउट सकरुलर जारी है। पुलिस ने कहा कि कोलंबो स्थित पाकिस्तान उच्चायोग का एक अधिकारी उसका आका है और उसे धन मुहैया कराता था।

अरूण वर्ष 2011 में भारत आया था और उसने एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी खोली और सम्मेलनों तथा कार्यक्रमों का आयोजन शुरू किया। वह कार्यक्रम आयोजित करने के नाम पर तटरक्षक बल और ऑफिर्स ट्रेनिंग अकादमी जैसे कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में गया।

Comments
English summary
NIA said it had arrested a Sri Lankan national on the charges of allegedly spying for neighbouring country, Pakistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X