क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SpiceJet को क्या हो गया है ? गोवा-हैदराबाद फ्लाइट में यात्रियों से बोला 'कूदो और भागो'

Google Oneindia News

Goa-Hyderabad SpiceJet flight: विमान के अंदर धुआं भर जाए और क्रू मेंबर ऐलान करें कि अब सिर्फ दुआओं का ही आसरा है, तो यात्रियों पर क्या गुजरेगी, इसकी कल्पना ही की जा सकती है। गोवा से हैदराबाद जा रही स्पाइस जेट विमान के यात्रियों के साथ 12 अक्टूबर को यही सब हुआ। स्थिति ऐसी आ गई कि क्रू ने ऐलान किया कि जैसे ही इमरजेंसी लैंडिंग के बाद इमरजेंसी डोर खुले आपको विमान से कूदकर भाग जाना है। हद तो ये हो गई कि कुछ यात्रियों ने धुएं से भरे विमान का वीडियो बना लिया या तस्वीरें खींच लीं तो क्रू वालों ने ना सिर्फ उसे डिलीट करने का दवाब डाला, बल्कि मना करने पर फोन ही छीनने लगे।

स्पाइसजेट के विमान में धुआं भरने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग-रिपोर्ट

स्पाइसजेट के विमान में धुआं भरने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग-रिपोर्ट

डीजीसीए ने स्पाइसजेट की एक और फ्लाइट के भीतर हुई अप्रत्याशित घटना को लेकर बुधवार को जांच के आदेश दिए हैं। स्पाइसजेट का यह विमान गोवा से हैदराबाद आ रहा था और अचानक उसके अंदर धुआं भर गया। इसकी वजह से हैदराबाद में विमान की 'फुल इमरजेंसी लैंडिंग' करवानी पड़ी और यात्रियों के सामने किसी तरह से जान बचाकर उससे निकलने की नौबत आ गई। यात्रियों से क्रू वालों ने यहां तक कहा दिया था कि अब 'सिर्फ भगवान से ही प्रार्थना करें।' वैसे विमान में धुआं भरने की घटना के बारे में आधिकारिक जानकारी देते हुए स्पाइस जेट ने इतना कहा कि 'क्यू400 विमान ने 12 अक्टूबर को अपने डेस्टिनेशन पर सुरक्षित लैंड किया था।' विमान कंपनी ने यह भी कहा कि 'यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया....'

एक महिला यात्री जख्मी भी हुई थी

एक महिला यात्री जख्मी भी हुई थी

लेकिन, घटना इतनी सामान्य नहीं थी और उस दौरान जो यात्री उस फ्लाइट में मौजूद थे, उन्होंने जो बयां किया है, उसके मुताबिक यह घटना बहुत ही गंभीर है और एक बार फिर से विमान यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई थी। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक इस घटना में एक एक यात्री जख्मी भी हुई थी, जिसे पहले हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मेडिकल सेंटर में भेजा गया था। सूत्र ने बताया, 'उन्हें हल्की चोट आई थी और उन्होंने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी। बाद में उसे डिस्चार्ज करने से पहले कुछ देर के लिए जुबली हिल्स के एक प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।'

'उन्होंने हम लोगों से कहा कि भगवान से प्रार्थना कीजिए..'

'उन्होंने हम लोगों से कहा कि भगवान से प्रार्थना कीजिए..'

फ्लाइट नंबर एसजी3735 के यात्रियों को विमान के अंदर किन हालातों से गुजरना पड़ा उसके बारे में उन्होंने बताया कि वे अपनी जिंदगी को लेकर डर गए थे। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक हैदराबाद के ही एक आईटी प्रोफेशनल श्रीनाथ एम ने कहा, 'उन्होंने (क्रू ने) हम लोगों से कहा कि भगवान से प्रार्थना कीजिए......अपने परिवार वालों के लिए दुआ कीजिए....यह बहुत ही मार्मिक स्थिति थी....हमारे कई सहयात्री घबरा गए और चिल्लाना शुरू कर दिया।' उन्होंने विमान के अंदर ली गई कुछ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं।

इस साल स्पाइसजेट में ऐसी आठवीं घटना

इस साल स्पाइसजेट में ऐसी आठवीं घटना

श्रीनाथ एम के लिए यह यात्रा बहुत ही बुरा अनुभव वाला साबित हुआ है, क्योंकि यह दोस्तों के साथ उनकी पहली ट्रिप थी। हाल ही में डीजीसीए ने स्पाइसजेट फ्लाइट पर 50% की सीमा को एक और महीने के लिए बढ़ाया था। जानकारी के मुताबिक स्पाइसजेट के विमानों में इस साल अबतक कम से कम 8 ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जो सुरक्षित विमान यात्रा के लिए बहुत ही अप्रिय स्थिति है।

इसे भी पढ़ें- Bhopal Airport News : इंडिगो की उदयपुर उड़ान 1 नवंबर से होगी शुरू, पुणे के लिए अथॉरिटी कर रही प्रयासइसे भी पढ़ें- Bhopal Airport News : इंडिगो की उदयपुर उड़ान 1 नवंबर से होगी शुरू, पुणे के लिए अथॉरिटी कर रही प्रयास

क्रू ने यात्रियों से कहा- 'कूदो और भागो'

क्रू ने यात्रियों से कहा- 'कूदो और भागो'

एक और यात्री और प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी अनिल पी ने बताया, ' वॉशरूम में कुछ हुआ था। हमने क्रू को गुपचुप अंदाज में कुछ बात करते सुना था। बाद के 20 मिनट में हमारी चारों ओर धुआं फैल गया था।' एक और यात्री ने बताया कि, 'तुरंत ही लाइट जल गई और क्रू ने हम लोगों से कहा कि बातचीत करना बंद कर दें और अपनी सीटें ना छोड़ें।' उन्होंने यह भी बताया कि क्रू ने लोगों से कहा कि लैंडिंग के बाद जैसे ही इमरजेंसी डोर खुलता है, 'कूदो और भागो'। श्रीकांत ने यहां तक बताया कि 'एयरलाइंस स्टाफ ने हमें घटना का वीडियो और फोटो डिलीट करने के लिए मजबूर किया....जब मैंने मना किया तो उन्होंने मेरा फोन छीन लिया।'(पहली-दूसरी तस्वीर में घटना की ट्विटर वीडियो वाली तस्वीर के अलावा बाकी सांकेतिक)

Comments
English summary
SpiceJet:Smoke filled SpiceJet's Goa to Hyderabad flight. The crew asked the passengers to pray to God and after landing advised them to immediately jump and run away
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X