क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छठे चरण की 14 सीटों में से भाजपा को कितनी मिलेंगी, अखिलेश ने दिया बड़ा बयान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रविवार को उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान होना है। वोटिंग से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि, भाजपा सपा-बसपा के लोगों को रेड कॉर्ड जारी करवा रही है। वह इसके सहारे चुनाव जीतना चाहती है। साथ ही अखिलेश ने ये भी दावा किया कि, लोकसभा चुनाव के छठे चरण में भाजपा और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलेगी।

सपा-बसपा कार्यकर्ताओं को रेड कार्ड जारी कर रोक रही है BJP

सपा-बसपा कार्यकर्ताओं को रेड कार्ड जारी कर रोक रही है BJP

शनिवार को मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, भाजपा रेड कार्ड के जरिए जीतना चाहती है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे एसपी को अधिक से अधिक रेड कार्ड जारी करें। सपा-बसपा कार्यकर्ताओं को रेड कार्ड जारी किए जा रहे हैं। उन्हें वोट डालने से रोका जा रहा है। हमने पिछली बार चुनाव आयोग से शिकायत की थी और आज एक बार फिर इसकी शिकायत कर रहा हूं।

<strong>VIDEO: राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर में आई खराबी, खुद मैकेनिक बन करने लगे ठीक, देखिए फिर क्या हुआ</strong>VIDEO: राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर में आई खराबी, खुद मैकेनिक बन करने लगे ठीक, देखिए फिर क्या हुआ

बीजेपी की साजिश लोगों को डराने की है ताकि वो वोट ना डाल पाएं

अखिलेश ने कहा कि, क्या रेड कार्ड केवल एसपी-बीएसपी को ही इश्यू किए जाएंगे? क्या बीजेपी के सभी लोग बेहद साफ सुथरे हैं? क्या कोई ऐसा अपराधी पृष्ठभूमि वाला नहीं है जिसे रेड कार्ड जारी किया गया हो? बीजेपी की साजिश लोगों को डराने की है ताकि वो वोट ना डाल पाएं। अखिलेश ने कहा कि, पीएम और बीजेपी दूसरों को उन चीजों के लिए दोषी ठहराते हैं जो वो खुद करते हैं या करना चाहते हैं। बीजेपी जाति की राजनीति करती है। बीजेपी जाति और धर्मो के बीच नफरत फैलाने की राजनीति करती है।

 बीजेपी सरकार झूठ और नफरत पर आधारित है

बीजेपी सरकार झूठ और नफरत पर आधारित है

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार झूठ और नफरत पर आधारित है। गठबंधन ने तय किया है कि ऐसी सरकार को गिराना है जो नफरत फैला रही है। चुनाव के बाद देश को नई सरकार और नया प्रधानमंत्री मिलेगा। अखिलेश यादव ने कहा, (लोकसभा) चुनाव के छठे फेज में बीजेपी और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलेगी। 7वें फेज में वो कुछ सीटें जीत सकती हैं, उस फेज में बीजेपी को केवल एक सीट मिलेगी। छठे चरण का मतदान 12 मई को होगा। इस चरण में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज (सुरक्षित), आजमगढ़, जौनपुर, मछली शहर (सुरक्षित) और भदोही समेत कुल 14 सीटों के लिए मतदान होगा।

पढ़ें उत्तर प्रदेश की सियासत का चुनावी गणित, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

Comments
English summary
SP chief Akhilesh Yadav says In the 6th phase of elections, BJP and Congress will win zero seats
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X