क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम का सपना पूरा हो रहा है,सौर ऊर्जा की दर सबसे निचले स्तर पर पहुंची

भादला चरण-चार सौर पार्क के लिए की गई नीलामी में 50 मेगावाट की परियोजना के लिए फेलान एनर्जी ने और 100 मेगावाट के लिए अवाडा पावर ने 2.62 रूपये प्रति यूनिट में यह ठेका पाया है।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। भादला सौर पार्क के लिए की गई नीलामी में सौर ऊर्जा की दर अब तक के सबसे निचले स्तर 2.62 रूपये प्रति यूनिट पर पहुंच गई। यह दर एनटीपीसी की कोयला आधारित बिजली संयंत्रों की औसत बिजली दर 3.20 रूपये प्रति यूनिट से भी कम है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भादला चरण-चार सौर पार्क के लिए की गई नीलामी में 50 मेगावाट की परियोजना के लिए फेलान एनर्जी ने और 100 मेगावाट के लिए अवाडा पावर ने 2.62 रूपये प्रति यूनिट में यह ठेका पाया है और 100 मेगावाट की परियोजना के लिए सॉफ्टबैंक क्लीनटेक ने 2.63 रूपये प्रति यूनिट की दर पर यह ठेका पाया है।
नीलामी के बाद ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी दी और कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा हो रहा है। सबको स्वच्छ और सस्ती बिजली की देने की दिशा एक और मील का पत्थर, भडला सोलर पार्क ने 2.62 / यूनिट के टैरिफ को प्राप्त किया है।

आंध्रप्रदेश के कडप्पा में 250 मेगावाट की एक सौर परियोजना की नीलामी में सौर ऊर्जा की औसत दर गिरकर 3.15 रुपए प्रति यूनिट हो गई। यह अब तक की सबसे कम औसत दर है। इससे पहले फरवरी में कम पूंजीगत खर्च और सस्ते कर्ज की वजह से मध्य प्रदेश के रीवा में 750 मेगावाट की एक परियोजना की नीलामी के दौरान पहले साल के लिए सौर ऊर्जा की दर 2.97 रुपए प्रति यूनिट के नए निचले स्तर पर पहुंच गई थी लेकिन इस परियोजना के लिए औसत सौर ऊर्जा दर 3.30 रुपए प्रति यूनिट थी।

आंध्रप्रदेश के कडप्पा में 250 मेगावाट की एक सौर ऊर्जा परियोजना के विकास के लिए बोलियां मंगाई गईं थी और इसमें विपरीत क्रम की नीलामी की गई थी। सोलएयरडायरेक्ट इस परियोजना को पाने में सफल रही। इसमें बिजली की औसत दर 3.15 रुपए प्रति यूनिट बोली गई। अधिकारी ने बताया कि इस नीलामी के बाद रीवा अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा परियोजना का औसत 3.30 रुपए प्रति यूनिट बिजली दर का रिकॉर्ड टूट गया है।{promotion-urls}

Comments
English summary
Solar power tariff drops to all-time low of Rs 2.62 per unit
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X