क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेनेटरी नैपकिन को GST मुक्त बनाने के लिए भेजेंगे पीएम को ये खास मैसेज

By Mohit
Google Oneindia News

Recommended Video

Narendra Modi को Sanitary Napkins पर लिख कर भेजा Message, GST हटाने की मांग | वनइंडिया हिन्दी

ग्वालियरः मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के कुछ छात्र-छात्रों ने सेनेटरी नैपकिन को टैक्स फ्री करने के लिए अभियान चलाया है, इस अभियान के तहत 1000 से ज्यादा छात्र पीएम नरेंद्र मोदी को नैपकिन पर मैसेज भेजेंगे। ये स्टूडेंट्स सेनेटरी नैपकिन को जीएसटी मुक्त करने की मांग कर रहे हैं। बता दें, सेनेटरी नैपकिन को 12 प्रतिशत जीएसटी के तहत रखा गया है। अगर इन छात्रों की बात मान ली जाती है तो सेनेटरी टैक्स फ्री हो जाएगी।

 चार जनवरी को शुरु किया गया था अभियान

चार जनवरी को शुरु किया गया था अभियान

इस अभियान को चार जनवरी को शुरु किया गया था, उसके बाद इसे सोशल मीडिया पर काफी समर्थन मिल रहा है। कई छात्रों का कहना है कि सरकार को उनकी मांगे माननी चाहिए। इस अभियान के तहत छात्रों ने तीन मार्च तक सरकार को 1,000 पैड भेजने का लक्ष्य रखा है।

छात्रों ने बनाया खास प्लान

छात्रों ने बनाया खास प्लान

एक छात्र का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाएं मासिक धर्म के दिनों में अन्य चीजों का इस्तेमाल करती हैं, जो उनके स्वास्थ्य के लिए बहुत घातक होती है। वहीं देश के दूरदराज इलाकों में रहने वाली महिलाओं के लिए भी सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करना आसान नहीं होता है। इसका इस्तेमाल न करने के कारण कई महिलाएं अलग-अलग रोगों से पीड़ित हो जाती हैं।

ग्वालियर में छात्र चला रहे हैं अभियान

ग्वालियर में छात्र चला रहे हैं अभियान

छात्रों का कहना है कि सेनेटरी पैड की जरुरत केवल ग्वालियर की महिलाओं को ही नहीं है, बल्कि इसकी जरुरत संपूर्ण देश की महिलाओं को है। छात्रों का कहना है कि पीएम मोदी देश के एकमात्र ऐसे नेता है जो जीएसटी को हटा सकते हैं, वहीं हैं जो टैक्स मुक्त करा सकते हैं।

भोपाल के रेलवे स्टेशन पर लगाया गया था सेनेट्री पैड

भोपाल के रेलवे स्टेशन पर लगाया गया था सेनेट्री पैड

ग्वालियर से पहले भोपाल में भी सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने को लेकर कदम उठाया गया था। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का रेलवे स्टेशन देश का पहला रेलवे स्टेशन बन गया है, जहां सेनेट्री पैड डिस्पेंसर लगा है। भोपाल रेलवे स्टेशन पर महिला रेस्ट रुम के पास सेनेट्री पैड डिस्पेंसर लगाया गया है। सोमवार को इसे लगाने के बाद महज नौ घंटे में 600 से ज्यादा सेनेट्री पैड बिक गए। इस नए साल के दिन लगाया गया। इसका शुभारंभ डीआरएम शोभन चौधरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में लगाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशन पर महिलाओं को सस्ते रेट में सेनेट्री पैड उपलब्ध करना है।

लोकल एनजीओ कर रहा है मदद

लोकल एनजीओ कर रहा है मदद

इसे लगाने में भोपाल के एक लोकल एनजीओ आरूषी ने काफी मदद की। सेनेट्री पैड डिस्पेंसर को भोपाल रेलवे स्टेशन के पहले प्लेटफॉर्म पर लगाया गया है। इस मशीन में 500 से ज्यादा सेनेट्री रखने की क्षमता है।

भोपाल में लगाई गई है मशीन

भोपाल में लगाई गई है मशीन

500 सेनेट्री खत्म होने के बाद इसमें दोबारा से सेनेट्री भरी जाएंगी, इसके लिए एक महिला कर्मचारी को ट्रेनिंग दी जाएगी। रेलवे के अधिकारी के मुताबिक नए साल में मशीन को नौ बार भरा गया। मशीन को महिलाओं के वेटिंग रूम के पास लगाया गया है। मशीन में पांच रुपये डालने पर दो सेनेट्री मिलेंगी। मशीन में पांच रुपये का सिक्का डालना होगा, जिसके बाद डिस्पेंसर से 2 पैड रिलीज होंगे।

महिला कल्याण समिति द्वारा संचालित किया जाएगा

महिला कल्याण समिति द्वारा संचालित किया जाएगा

इस मशीन को रेलवे की महिला कल्याण समिति द्वारा संचालित किया जाएगा। मशीन के बारे में सुबोध कुलकुर्णी का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर मशीन लगाने का मुख्य उद्देश्य महिला यात्रियों को पैड मुहैया कराना है। उन्होंने कहा कि मशीन का शुभांरग होने से पहले भी एक महिला ने पैड के बारे में पूछा। एक महिला यात्री ने इसके लिए धन्यवाद भी दिया।

 J&K: पिता की दर्द भरी अपील का भी नहीं हुआ असर, एनकाउंटर में मारा गया फरहान J&K: पिता की दर्द भरी अपील का भी नहीं हुआ असर, एनकाउंटर में मारा गया फरहान

Comments
English summary
social workers wants sanitary napkins campaign to makes GST free
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X