क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अंडे बेचने वाले से प्यार कर बैठी थी 100 करोड़ की मालकिन, अंत में मिली दर्दनाक मौत

हाईप्रोफाइल शुभांगना सुसाइड केस में एक के बाद एक कई खुलासे हुए और एक बार फिर ये सुर्खियों में है। शुभांगना के पति पर उनके पिता ने प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप लगाया है।

Google Oneindia News

Recommended Video

Jaipur: Love के लिए Millionaire Shubhangana ने छोड़ा सब कुछ, मिला दर्दनाक अंत । वनइंडिया हिंदी
Shubhangana Suicide Case

जयपुर। जयपुर में 26 अगस्त को जसोदा देवी कॉलेज एंड इंस्टीट्यूशन्स की चेयरपर्सन शुभांगना राज सावलानी अपने घर में मृत मिली थीं। 100 करोड़ की मालकिन शुभांगना की लाश फंदे से लटकी मिली थी। इस हाईप्रोफाइल केस में एक के बाद एक कई खुलासे हुए और एक बार फिर ये सुर्खियों में है। शुभांगना के पति पर उनके पिता ने प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप लगाया है। इसी नौवीं पास पति के लिए शुभांगना से सबकुछ छोड़ दिया था।

अंडे बेचने वाले से हुआ था प्यार

अंडे बेचने वाले से हुआ था प्यार

शुभांगना राज सावलानी का पहले नाम रुचिरा था। उनके पिता प्रेम सुराना फेमस दीपशिखा एजुकेशन ग्रुप के मालिक थे। नामी घर से ताल्लुक रखने वाली शुभांगना ग्रैजुएट थीं लेकिन एक अंडे बेचने वाले पर दिल हार बैठीं। उनका पति राजकुमार राल पहले ठेले पर अंडे बेचता था और फिर अपनी एक कैसेट की दुकान चलाने लगा।

घरवालों की मर्जी के खिलाफ की शादी

घरवालों की मर्जी के खिलाफ की शादी

कैसेट का शौक रखने वाली शुभांगना भी इसी दुकान पर आती थीं। इसी दौरान दोनों को प्यार हो गया और साल 1997 में घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर दिल्ली में शादी कर ली। शादी के बाद ही उन्होंने जसोदा देवी कॉलेज एंड इंस्टीट्यूशन्स की शुरूआत की थी। उनके दो बच्चे भी हैं।(फोटो: क्रिकेटर विराट कोहली के साथ शुभांगना)

पति ने कराया एबॉर्शन, करता था मारपीट

पति ने कराया एबॉर्शन, करता था मारपीट

शादी के शुरुआती सालों में सब ठीक ठाक चल रहा था लेकिन फिर दोनों में अनबन होने लगा। उन्होंने अपने वकील को कई मेल और व्हॉटसऐप पर मैसेज कर अपनी परेशानियां बताईं। उन्होंने बताया कि वो उनसे पहली बार 16 साल की उम्र में मिली थीं। पति ने उनका 6 बार एबॉर्शन भी करवाया था। बात इतनी बढ़ गई थी कि पति मारपीट भी करने लगा था जिससे परेशान होकर उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन काउंसलिंग से सब ठीक हो गया। (फोटो: अभिनेत्री बिपाशा बसु के साथ शुभांगना का पति)

आत्महत्या के बाद फरार था पति

आत्महत्या के बाद फरार था पति

26 अगस्त को अपनी जिंदगी की परेशानियों से त्रस्त होकर शुभांगना ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से ही पति फरार हो गया। शुभांगना के पिता ने इसे आत्महत्या मानने से इंकार कर दिया और कहा कि ये मर्डर है। पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल में पाया की शुभांगना ने आत्महत्या की थी। पुलिस ने राजकुमार को आत्महत्या को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

अपनी सगाई पर Miss World मानुषी छिल्लर ने कही चौंकाने वाली बात, कहा 'कोई तो पूछे मंगेतर का सवाल'अपनी सगाई पर Miss World मानुषी छिल्लर ने कही चौंकाने वाली बात, कहा 'कोई तो पूछे मंगेतर का सवाल'

मदद बस एक कॉल दूर

पहचान पूर्णतः गोपनीय , पेशेवर परामर्श सेवा

iCALL मेंटल हेल्पलाइन नंबर: 9152987821

सोम - शनि: सुबह 10 बजे - शाम 8 बजे

Comments
English summary
Shubhangana Suicide Case: Father Filed Case Against Husband Rajkumar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X