
Shraddha Murder Case: आफताब पूनावाला का 28 नवंबर को हो सकता है नार्को टेस्ट
Shraddha Murder case: आफताब पूनावाला (aftab poonawalla) ने लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वॉकर (Shraddha Walker) की हत्या के बाद उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए थे। इस मामले में पुलिस हत्यारोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट कराएगी। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस आफताब का सोमवार 28 नवंबर को रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट करा सकती है। नार्को टेस्ट दौरान एफएसएल की टीम भी मौजूद रहेगी। आज आफताब का मेडिकल टेस्ट हुआ और उसके मेडिकली फिट होने की खबर आई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को ऐसी उम्मीद है कि आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को एनालिसिस टेस्ट कराकर श्रद्धा वाकर हत्याकांड की गुत्थी से परदा उठ सकता है। कोर्ट ने टेस्ट कराने की इजाजत दे दी है और आफताब ने भी इसके लिए अपनी सहमति दे दी है। इससे पहले गुरुवार-शुक्रवार को आफताब का फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में पॉलीग्राफ टेस्ट भी हुआ। अब फॉरेंसिक विशेषज्ञ रिॉर्डिंग का विश्लेषण कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। अधिकारियों की मानें तो यदि विशेषज्ञ संतुष्ट नहीं हुए तो आफताब को फिर से बुलाया जा सकता है।
27 वर्षीय श्रद्धा वॉकर का कथित तौर पर आफताब ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शरीर को लगभग 35 टुकड़ों में काट दिया और उन्हें दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर धीरे-धीरे फेंकने से पहले लगभग 20 दिनों तक फ्रिज में रखा था। तो वहीं, इस मामले में सोमवार 28 नवंबर को आफताब का नार्को टेस्ट रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में हो सकता है। खबर के मुताबिक, आफताब की पुलिस हिरासत आज खत्म हो रही है, इसलिए दिल्ली पुलिस उसे आज कोर्ट में भी पेश करेगी। पुलिस कोर्ट से आफताब की कस्टडी बढ़ाने की माग करेगी।