क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्विटर किंग शशि थरूर: ट्विटर पर जिये और ट्विटर पर मरे..

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है लेकिन इन विवादों में एक और चीज थी उनके साथ जो कि साये की तरह उनके साथ चलती रही और वह है ट्विटर। ट्विटर किंग कहे जाने वाले शशि थरूर की जिंदगी में आज ट्विटर की वजह से ही तूफान मच गया है। उनकी तीसरी पत्नी सुनंदा पुष्कर अकस्मात मौत की शिकार हो गयीं जिसकी वजह से लोग सकते में हैं।

सुनंदा की मौत कैसे हुई इस बारे में तो पता जांच के बाद चलेगा लेकिन शशि थरूर के जीवन में एक आंधी जरूर आ गयी है। मौत से एक दिन पहले ही सुनंदा पु्ष्कर ने ट्विटर पर लिख कर सबको हैरान कर दिया था कि उनके पति शशि थरूर औऱ पाकिस्तान पत्रकार मेहर का अफेयर चल रहा है। जिसपर काफी हो-हल्ला मचा था। सुनंदा ने लिखा था कि इसी वजह से वह थरूर से तलाक लेने वाली हैं।

जिसके थोड़ी देर बाद ही थरूर ने ट्विटर पर लिखा था कि हमारा वैवाहिक जीवन सुखमय है। मेरा ट्विटर अकाउंट किसी ने हैक कर लिया था। वैसे मैं बता दूं सुनंदा की हालत कुछ ठीक नहीं है, वह कुछ दिनों से बीमार हैं।

लेकिन हमारी शादी-शुदा जिंदगी में कोई दिक्कत नहीं है। हम साथ में बहुत खुश हैं। लेकिन एक दिन के बाद ही संदिग्ध हालत में हुई सुनंदा की मौत ने लाखों लोगों के मन में सैकड़ो सवाल खड़े कर दिये हैं।

जिसके बाद चारों ओर एक ही बात हो रही है कि लोग ट्विटर पर जिये और ट्विटर पर मरे...यानी कि ट्विटर ही लोगों की जिंदगी और मौत तय करने लगा है। यह ट्विट एक जानी-मानी हस्ती की ओर से किया गया है जो कि आज के परिवेश में बहुत कुछ कह जाता है।

क्योंकि शुक्रवार सुबह साढे़ पांच बजे सुनंदा पुष्कर ने अपने ट्विटर अकांउट पर लिखा था कि अब... जब भी जाना होगा, हंसते हुए जाएंगे।' सुनंदा का ट्विट उनके मित्र की ओर से पूछे गये हाल-चाल के सवाल पर किया गया था जिससे अंदाजा होता है कि सुनंदा सुबह तक काफी ठीक थीं।

फिलहाल आईये स्लाइडों के जरिये जानते हैं शशि थरूर और उनके ट्विटर प्रेम और विवाद के बारे में...

ट्विटर मंत्री

ट्विटर मंत्री

शशि थरूर को लोग ट्विटर मंत्री कहते हैं क्योंकि वह ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो भारत के ऐसे सेलिब्रिटी बने जिनके ट्विटर पर एक लाख फ़ॉलोअर सबसे पहले बने।

कैटल क्लास

कैटल क्लास

साल 2009 में शशि थरूर ने ट्विटर पर लिखा था कि वह सरकार के बाकी मंत्रियों के साथ हवाई जहाज़ की इकॉनोमी क्लास या उनके शब्दों में मवेशी श्रेणी (कैटल क्लास) में यात्रा करने को तैयार हैं। जिस पर काफी हाय-तौबा मची थी। बात थरूर के इस्तीफे तक पर आ गयी थी।

मांगी माफी

मांगी माफी

बवाल मचने के बाद शशि थरूर ने ट्विटर पर ही माफी मांगी थी और अपनी सफाई में लिखा था कि "कैटल क्लास एक अनावश्यक प्रयोग है लेकिन इकोनॉमी क्लास में सफ़र करने वालों के अनादर के लिए नहीं इस्तेमाल किया गया था. अर्थ सिर्फ़ उन विमान कंपनियों के लिए था, जो हमें मवेशियों की तरह अंदर धकेल देते हैं। मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया है।

ललित मोदी से पंगा

ललित मोदी से पंगा

पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी से भी शशि थरूर का झगड़ा भी ट्विटर पर ही हुआ था। मोदी ने ट्विट किया था कि नई 'कोच्चि' टीम के हिस्सेदारों के नाम ट्विटर पर सार्वजनिक कर दिए है लेकिन इस बात से कोई बड़ी हस्ती नाराज हो गयी है और उसने मुझे ऐसा करने से मना कर रहा है क्योंकि इसमें हिस्सेदारी उसकी प्रेमिका की है।तब ही पहली बार सुनंदा पुष्कर का नाम शशि थरूर की प्रेमिका के रूप में लोगों के सामने आया था।

कैबिनेट कुर्सी गंवानी पड़ी

कैबिनेट कुर्सी गंवानी पड़ी

इस ट्विटर विवाद पर बवाल मचा और शशि थरूर को अपनी कैबिनेट कुर्सी गंवानी पड़ गयी थी औऱ इसके कुछ दिनों बाद ही शशि थरूर ने पूरे रीतिरिवाजों से सुनंदा से शादी कर ली थी।

गुजरात के सीएम नरेन्द्र मोदी से पंगा

गुजरात के सीएम नरेन्द्र मोदी से पंगा

साल 2012 में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर को एक चुनावी सभा में 50 करोड़ की गर्ल फ्रेंड करार दिया, तो थरूर ने भी ट्विटर के ज़रिए मोदी को सलाह दे दी कि प्रेम की कोई कीमत नहीं होती और यह आप नहीं समझ सकते मोदी जी क्योंकि आपने किसी से प्यार ही नहीं किया।

English summary
First Time Cattle class comment, Second Time Lalit Modi Comment, Got Shashi Tharoor in Trouble but now this time again Played out on Twitter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X