क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Shashi Tharoor इतने अधिक वोटों से हार कर भी बने सिकंदर, रच दिया ये इतिहास

Shashi Tharoor इतने अधिक वोटों से हार कर भी बने सिकंदर,कांग्रेस में रच दिया ये इतिहास

Google Oneindia News

Shashi Tharoor: कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में वरिष्‍ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जीत हासिल कर इस कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। वहीं उनके खिलाफ मैदान में खड़े शशि थरूर को बुरी तरह से हार मिली है। सांसद शशि थरूर का इस चुनाव में हार कर भले ही अध्‍यक्ष बनकर कांग्रेस को पुन: जीवित करने का सपना भले ही नहीं पूरा हो पाया लेकिन वो हार कर भी एक इतिहास रच कर बड़ी कामयाबी हासिल की हैं। आइए जानते हैं कैसे?

शशि थरूर को महज इतने ही वोट हासिल हुए

शशि थरूर को महज इतने ही वोट हासिल हुए

बता दें कांग्रेस अध्‍यक्ष चुनाव परिणाम बुधवार को रिलीज हुआ जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे को 77897 वोट मिले वहीं शशि थरूर को महज 1072 ही वोट हासिल हुए।

 11.95 प्रतिशत वो शशि थरूर को मिले

11.95 प्रतिशत वो शशि थरूर को मिले

कांग्रेस अध्‍यक्ष चुनाव के लिए 17 अक्‍टूबर को वोटिंग हुई जिसमें कुल 9385 वोट पड़े थे, जिनमें से 416 वोट अवैध घोषित कर दिए गए। वहीं 8969 वैध वोटों में से शशि थरूर को 1072 लोगों का वोट मिला। यानी कि कुल वैध वोटों में से 11.95 प्रतिशत वो शशि थरूर को मिले।

हार कर भी कैसे रच‍ दिया कांग्रेस में नया इतिहास

हार कर भी कैसे रच‍ दिया कांग्रेस में नया इतिहास

शशि थरूर को भले ही देखने में इस चुनाव में बड़ी हाल मिली है लेकिन उन्‍होंने इतनी संख्‍या में वोट हासिल कर कांग्रेस में एक इतिहास रच दिया है। उन्‍हें 11.95 फीसदी वोट मिले जो कि कांग्रेस पार्टी में पिछले 25 साल के इतिहास में हारने वाले उम्मीदवार का सबसे बेहतरीन वोट प्रतिशत रहा है। यानी कि शशि थरूर से पहले कांग्रेस अध्‍यक्ष पद चुनाव हारने वाले को इतने भी वोट नहीं मिले थे।

 हार कर भी सिकंदर बने शशि थरूर

हार कर भी सिकंदर बने शशि थरूर

इसके साथ ही राजनीति के जानकार का भी मानना है कि 11.95 फीसदी शशि थरूर को वोट मिलना बड़ी उपलब्धि है। उनको इतने वोट तब मिले हैं जब मल्लिकार्जुन को गांधी परिवार का चुनाव में सपोर्ट था। सामान्‍य तौर पर पार्टी आलाकमान जिसे सपोर्ट करती है वो ही उम्‍मीदवार सबका पसंददीदा बन जाता है। शशि थरूर को जितने वोट मिले है ये उनकी अपनी पॉपुलर्टी के कारण मिली है।

हार के बाद शशि थरूर ने लिखी थी ये पोस्‍ट

हार के बाद शशि थरूर ने लिखी थी ये पोस्‍ट

शशि थरूर जो एक जाने माने लेखक भी है उन्‍होंने अपने ट्टिटर पर लिखा परिणाम आने पर लिखा था

"उधर भी अपने ही थे, सब के सब
इधर भी अपने थे, सारे के सारे
तुम जो जीते तो भला क्या जीते?
हम जो हारे तो भला क्या हारे?"
कांग्रेस परिवार की जीत पर सबको बधाई। जय कांग्रेस!

<strong>नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सुनक, जानें क्या करती हैं पत्नी अक्षता, कितनी है उनकी कमाई</strong>नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सुनक, जानें क्या करती हैं पत्नी अक्षता, कितनी है उनकी कमाई

English summary
Shashi Tharoor created this history in Congress even after losing the Presidential election by so many votes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X