क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शशि थरूर ने BJP से पूछा- महात्मा गांधी की बड़ी प्रतिमा क्यों नहीं बनाई?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सरदार बल्लभभाई पटेल की 182 फीट उंची प्रतिमा का अनावरण किया। कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने बीजेपी पर प्रतिमा अनावरण को लेकर हमला बोला। शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि बीजेपी ने महात्मा गांधी की कोई बड़ी प्रतिमा क्यों नहीं बनाई जबकि उन्होंने उनके शिष्य सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया। थरूर ने कहा,पटेल, एक बहुत सरल व्यक्ति थे, जो गांधी जी के शिष्य के रूप में जाने जाते थे।

Shashi Tharoor

तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस समिति कार्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश में महात्मा गांधी की इस तरह की कोई विशाल प्रतिमा नहीं है। उन्होंने पूछा, कि, गांधी की सबसे बड़ी प्रतिमा संसद भवन है, लेकिन उनके शिष्य के लिए 182 मीटर ऊंची प्रतिमा है। देश में गांधी जी के शिष्य के लिए इतनी बड़ी प्रतिमा क्यों है जहां महात्मा के लिए उस आकार की कोई प्रतिमा नहीं है?

उन्होंने कहा कि मैं एक सवाल पूछ रहा हूं, क्या सादगी पसंद और एक सच्चे गांधीवादी व्यक्ति की इस तरह की भव्य प्रतिमा बनाया जाना ठीक है। जिन्होंने जिंदगीभर गरीब किसानों के लिए लड़ाई रही। थरूर ने कहा कि भाजपा के पास इस सवाल का जवाब नहीं है कि उन्होंने महात्मा गांधी की बड़ी प्रतिमा का निर्माण क्यों नहीं किया।

शशि थरूर ने आरोप लगाया कि भाजपा स्वतंत्रता सेनानियों और पटेल जैसे राष्ट्रीय नायकों की विरासत को हाइजैक करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पटेल एक कांग्रेस नेता थे और भाजपा को उन्हें अपनाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि यही कारण है कि वे (भाजपा) महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांतों में विश्वास नहीं करते।

जिस नवाब ने कुत्‍तों की शादी पर खर्च किए 20 लाख, उसे सरदार पटेल ने ऐसे खदेड़ाजिस नवाब ने कुत्‍तों की शादी पर खर्च किए 20 लाख, उसे सरदार पटेल ने ऐसे खदेड़ा

Comments
English summary
Shashi Tharoor asks BJP Why not a bigger statue for Mahatma Gandhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X