क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2030 तक भारत को टॉप एयर स्‍पोर्ट्स हब बनाने के लिए सिंधिया ने लॉन्च की नेशनल एयरो खेल नीति

2030 तक भारत को टॉप एयर स्‍पोर्ट्स हब बनाने के लिए सिंधिया ने लॉन्च की नेशलन एयरो खेल नीति

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 7 जून : नागरिक उड्डयन मंत्रालय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिधिंया 2030 तक भारत को दुनिया का टॉप एयर स्‍पोर्ट्स हब के रूप में देखना चाहते हैं। इस लक्ष्‍य को पूरा करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) ने मंगलवार को देश की पहली राष्ट्रीय एयरो स्पोर्ट्स पॉलिसी (एनएसएपी, 2022) की घोषणा की

Recommended Video

National Air Sports Policy 2022 को Jyotiraditya Scindia ने किया Launch | वनइंडिया हिंदी । *news
air

स्‍कूल-कालेज के स्‍लेबस में भी किया जाएगा शामिल

केन्‍द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा इस पॉलिसी का उद्देश्य भारत को 2030 तक शीर्ष एयरो स्पोर्ट्स देशों में से एक के रूप में देखना है। भारत के युवा हवाईयन खेलों के भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं। हवाई खेलों में रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाएगा। स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को स्‍लेबसमें हवाई खेलों को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

एनएसएपी ये एयर खेल करेगा शामिल

एनएसएपी अब तक एरोबेटिक्स, एरोमॉडलिंग, और मॉडल रॉकेट्री, amateur-built और experimental aircraft बैलूनिंग, ड्रोन, ग्लाइडिंग और पावर्ड ग्लाइडिंग, हैंड ग्लाइडिंग और पावर्ड हैंग ग्लाइडिंग, पैराशूटिंग (स्काईडाइविंग, बेस जंपिंग सहित) जैसे हवाई खेलों को कवर करेगा। विंगसूट, पैराग्लाइडिंग और पैरामोटरिंग (पावर्ड पैराशूट ट्राइक सहित), पावर्ड एयरक्राफ्ट और रोटरक्राफ्ट भी शामिल होंगे।

सिधिंया ने बताया इससे देश को होगा क्‍या लाभ
सिधिंया नेभारत में एयर स्पोर्ट्स के भविष्य को लेकर कहा भारत में लगभग 5,000 अजीब एयर स्पोर्ट्स प्रैक्टिशनर्स के एक छोटे से मार्केट शेप से लगभग 80-100 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व हासिल करता है। उन्‍होंने कहा मुझे लगता है कि हम रुपये से अधिक का लक्ष्य रख सकते हैं। 8,000 - 10,000 करोड़ वार्षिक राजस्व और 1,00,000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न करते हैं। यात्रा, पर्यटन, सहायता सेवाओं और स्थानीय बुनियादी ढांचे के विकास के मामले में आर्थिक लाभ तीन गुना से अधिक होगा।

भारत भविष्य में विश्व हवाई खेलों की मेजबानी करने का लक्ष्य बना रहा
वर्ल्‍ड एयर गेम और भारत की भागीदारी की ओर इशारा करते हुए मंत्री सिंधिया ने कहा यह केवल राष्ट्रीय वायु खेल नीति की घोषणा नहीं है, बल्कि हम भविष्य में विश्व हवाई खेलों की मेजबानी करने का लक्ष्य बना रहे हैं।

नियमों का पालन ना होने पर एएसएफआई की जाएगी दंडात्‍मक कार्रवाई

हवाई सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए, नीति में कहा गया है कि हवाई खेल गतिविधि में शामिल दुर्घटना के 48 घंटे के बाद नहीं बल्कि इसमें शामिल व्यक्ति या संबंधित व्यक्ति से संबंधित एयर स्पोर्ट्स एसोसिएशन को लिखित रूप में दुर्घटना की रिपोर्ट करेगा। एक हवाई खेल संघ द्वारा पर्याप्त सुरक्षा मानकों को लागू करने में असमर्थता से फाइन, सस्‍पेंशन या बर्खास्तगी सहित ऐसे संघ के खिलाफ एएसएफआई द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

महासंघ की अध्यक्षता नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव करेंगे

MoCA ने कहा कि एयर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFSI) apex governing body होगा। 'AFSI, हितधारकों के साथ परामर्श के बाद, NSA 2022 के प्रकाशन की तारीख से छह महीने के भीतर अपने मसौदा दिशानिर्देशों को प्रकाशित करेगा। इस महासंघ की अध्यक्षता नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल करेंगे।

पर्यटकों को भा रही लद्दाख की खूबसूरती, इस साल रिकॉर्ड संख्या में पहुंचे सैलानीपर्यटकों को भा रही लद्दाख की खूबसूरती, इस साल रिकॉर्ड संख्या में पहुंचे सैलानी

English summary
Scindia launches National Aero Sports Policy to make India a top air sports hub by 2030
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X