क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: टीवी पर संबित पात्रा और कन्हैया में तूतू-मैंमैं, BJP नेता बोले- मैं डॉक्टर हूं, सोनिया ने क्या पढ़ाई की

Video: लाइव TV पर संबित पात्रा और कन्हैया में हुई तूतू-मैंमैं, BJP नेता बोले- मैं डॉक्टर हूं, सोनिया गांधी ने क्या पढ़ाई की

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 04 दिसंबर: उत्तर प्रदेश और पंजाब 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता एक्टिव हो गए हैं। हर रोज टीवी न्यूज चैनल पर इसको लेकर डिबेट हो रहे हैं। इसी टीवी डिबेट का एक वीडियो ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संबित पात्रा और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार दिखाई दे रहे हैं। ट्वि्टर पर कन्हैया कुमार और संबित पात्रा अपनी इस तूतू-मैंमैं को लेकर ट्रेंड भी कर रहे हैं। असल में टीवी डिबेट में संबित पात्रा को भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC) का अध्यक्ष बनाने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने निशाना साधा है। जिसके बाद संबित पात्रा अपनी डिग्री बताने लगे और बोले, मैं तो एक डॉक्टर हूं... सोनिया गांधी ने क्या पढ़ाई की है कि वो पीएम बनने की योग्य हैं।

'कोहिनूर हैं क्या जो ITDC का चेयरमैन बनाया गया'

'कोहिनूर हैं क्या जो ITDC का चेयरमैन बनाया गया'

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार कहते हैं, ''पता नहीं कि पात्रा (संबित पात्रा) में ऐसा कौन सा कोहिनूर है जो उन्हें आईटीडीसी का चेयरमैन बना दिया गया है। कन्हैया कुमार ने कहा, इनकी तो रोजी-रोटी यही है। रोज मुर्गे की तरह लड़ते हैं इसलिए शायद इन्हें चेयरमैन बनाया गया।''

कन्हैया कुमार ने कहा, स्टूडियो में बैठकर पार्टी का पक्ष रखते हैं और हुआ-हुआ करते हैं।' कन्हैया कुमार के इस बयान पर संबित पात्रा भड़क गए और अपनी डिग्री के बारे में बताने लगे।

संबित पात्रा बोले- UPA के शासन में देशभर में 19वां रैंक लाया था

संबित पात्रा बोले- UPA के शासन में देशभर में 19वां रैंक लाया था

संबित पात्रा ने कन्हैया कुमार के सवालों का जवाब देते हुए कहा, हम हम पढ़े-लिखे लोग हैं और हमें अपने व्यवहार से परिचय हम देते हैं। मुझे अपनी योग्यता से ये पद मिला है। मेरे से पहले आईटीडीसी के चेयरमैन शंकर सिंह वाघेला थे। मैंने एमबीबीएस, एमएस, एमआरसीएस की पढ़ाई की है। 2000 में यूपीएससी की परीक्षा में देशभर में 19वां रैंक हासिल किया था। उस वक्त यूपीए का शासन काल था, बीजेपी ने मुझे यूपीएससी में नहीं घुसा दिया था।''

कन्हैया बोले- डॉक्टर हैं तो बताइए, क्लीनिक कहां है?

कन्हैया बोले- डॉक्टर हैं तो बताइए, क्लीनिक कहां है?

संबित पात्रा ने कहा, ''मैं एक डॉक्टर हूं...आप लोग डॉक्टरों की ऐसे अपमान क्यों करते रहते हैं। मैं तो एक डॉक्टर हूं... और अगर ये आपके लिए योग्यता नहीं है तो बताइए सोनिया गांधी ने क्या पढ़ाई की है, जो वो पीएम बनने के योग्य हैं।''

संबित पात्रा के डॉक्टर वाले दावे को सुन कन्हैया बोले, डॉक्टर हैं तो बताइए, क्लीनिक कहां है? संबित पात्रा ने जवाब दिया, ये सब मत पूछिए कि क्लीनिक कहां है?

बता दें कि संबित पात्रा को भारतीय पर्यटन विकास निगम का चेयरमैन और पार्ट टाइम नॉन एग्जिक्युटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वह 3 साल तक पद पर रहेंगे। B

'सरकार के पैसे से 50-50 साल तक थीसिस लिखिए...'

'सरकार के पैसे से 50-50 साल तक थीसिस लिखिए...'

संबित पात्रा ने कन्हैया कुमार पर तंज करते हुए कहा, ''कुछ लोग तो सरकार के पैसे से 50-50 साल तक थीसिस लिखते रहते हैं। लेकिन ज्ञान अधिक देते हैं।'' संबित पात्रा ने कन्हैया कुमार को राष्ट्रवाद के मुद्दे पर भी जमकर सुनाया है।

संबित ने कहा, ''अगर संविधान में राष्ट्रवाद नहीं है तो क्या भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे देना ठीक है। बाहर से पांच लाख मुसलमान आकर नॉर्थ-ईस्ट को टुकड़े करने की बात करेंगे तो उनको जेल ही जाना होगा। अगर देश तोड़ने की बात शरजील इमाम करेगा तो जेल ही जाएगा।''

Comments
English summary
sambit patra and kanhaiya kumar tv debate video viral on itdc chairman
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X