क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लंदन, फ्रांस और दुबई में भी अमिताभ-जया के बैंक खाते, जानिए विदेशी खातों में कितनी है रकम?

Google Oneindia News

Recommended Video

Jaya Bachchan और Amitabh Bachchan के पास है इतनी Property, देख कर दंग रह जाओगे | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) की राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ सांसद डिंपल यादव, किरणमय नंदा और सुब्रत राय सहारा भी मौजूद थे। जया बच्चन ने अपने नामांकन के साथ दिए एफिडेविड के अनुसार उनकी और उनके पति अमिताभ बच्चन के पास कुल 10.01 अरब रुपये की संपत्ति है। एफिडेविड के मुताबिक 6 साल में बच्चन दंपत्ति की संपत्ति दो गुनी हो गई है। 2012 में दोनों की संपत्ति लगभग 500 करोड़ रुपए के आसपास थी, लेकिन 2018 में उनकी संपत्ति 1000 करोड़ रुपए से अधिक हो गई।

बच्चन दंपत्ति के लंदन, दुबई और पेरिस की बैंकों में खाते

बच्चन दंपत्ति के लंदन, दुबई और पेरिस की बैंकों में खाते

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, अमिताभ बच्चन और पत्नी जया बच्चन के लंदन, दुबई और पेरिस की समेत देश-विदेश के 19 बैंकों में खाते हैं। जया का केवल एक खाता देश से बाहर एचएसबीसी बैंक दुबई में है, जहां सबसे ज्यादा 6.59 करोड़ रुपये जमा हैं। जबकि अमिताभ बच्चन के नाम से लंदन स्थित बैंक ऑफ इंडिया में 19 लाख 18 हजार 358 रुपये और पेरिस शाखा में 12 लाख 97 हजार 392 रुपये जमा हैं। इसके अलावा फ्रांस के एक बैंक में 13 लाख 37 हजार 26 रुपये फिक्स डिपोजिट है।

 जया बच्चन और अमिताभ बच्चन पर 1 अरब रुपए का कर्ज

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन पर 1 अरब रुपए का कर्ज

शपथ पत्र के मुताबिक जया बच्चन और अमिताभ बच्चन पर लगभग 1 अरब रुपए का कर्ज भी है। जया बच्चन पर 87 करोड़ 34 लाख 62 हजार 85 रुपये और अमिताभ बच्चन पर 18 करोड़ 28 लाख 20 हजार 951 रुपये का कर्ज है। इस दंपति के पास कुल 10.01 अरब रुपए की संपत्ति है। इसमें जया के नाम पर 1.98 अरब की और अमिताभ के नाम पर 8.03 अरब रुपये की संपत्ति है। नामांकन के दौरान अमिताभ के पास 1,32,257 रुपये कैश और जया के पास 2,33,973 रुपये का कैश है। वहीं ज्वैलरी की बात करें तो जया के पास 26.10 करोड़ रुपए की और अमिताभ के पास 36.31 करोड़ रुपए के गहने हैं।

मुंबई, फ्रांस और दुबई में आलीशान बंगले

मुंबई, फ्रांस और दुबई में आलीशान बंगले

वहीं अगर उनके घरों की बात करें तो लखनऊ, बाराबंकी, भोपाल, नोएडा, अहमदाबाद, पुणे, गांधीनगर, जूहू (मुंबई) की जमीनों का जिक्र है। इसके आलावा अमिताभ बच्चन के पास फ्रांस में 3,175 स्कवायर फीट का एक बंगला है। सूत्रों के मुताबिक, जया बच्चन का एक बंगला यूएई के पाम जमीराह में है। जिसे उन्हें एक विज्ञापन कंपनी ने गिफ्ट में दी थी। जया बच्चन के पास दो स्थानों पर कृषि भूमि है। अमिताभ बच्चन के पास बाराबंकी के दौलतपुर गांव में 0.575 हेक्टेयर और काकोरी के मुजफ्फरनगर गाव में 3.08 हेक्टेयर भूमि है, जिनकी कुल कीमत पांच करोड़ 75 लाख 25 हजार रुपये बतायी गयी है।

बच्चन परिवार के पास 13 करोड़ रुपए की गाड़ियां हैं

बच्चन परिवार के पास 13 करोड़ रुपए की गाड़ियां हैं

जया के पास 67,79,31,546 रुपये की और अमिताभ के पास 4,71,04,35,020 रुपये की चल संपत्ति का जिक्र किया गया है। शपथ पत्र में जया के नाम 1.30 अरब की और अमिताभ के पास 3.32 अरब रुपये की अचल संपत्ति का उल्लेख है। बच्चन परिवार के पास 12 वाहन हैं जिनकी कीमत 13 करोड़ रुपए है। जया बच्चन के नाम चार वाहन हैं, जिनमें मर्सेडीज, टोयोटा क्वालिस, पोर्श और स्कॉर्पियो शामिल हैं। अमिताभ बच्चन के नाम तीन वाहन हैं। इनमें स्कॉर्पियो, टाटा नैनो और एक ट्रैक्टर शामिल है। बच्चन परिवार के पास रॉल्स रॉयस, मर्सिडीज बेंज, टोयटा कैमरी, रेंज रोवर और मर्सेडीज एस शामिल हैं।

अमिताभ-जया के पास 3.4 करोड़ रुपए कीमत की विदेशी घड़ियां

अमिताभ-जया के पास 3.4 करोड़ रुपए कीमत की विदेशी घड़ियां

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पास 3.4 करोड़ रुपए कीमत की विदेशी घड़ियां भी मौजूद है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के पास 9 लाख रुपए की कीमत के पेन भी हैं। बच्चन दंपती को पेंटिंग का शौक है। अमिताभ के पास 4.40 करोड़ की और जया के पास 30.27 लाख की पेंटिंग हैं।

ये भी पढ़ें: साइकिल से आओ ऑफिस, कंपनी अलग से हर रोज देगी 470 रुपए

Comments
English summary
Samajwadi Party s Rajya Sabha candidate Jaya Bachchan and Amitabh Bachchan wealth
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X