क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सहारनपुर में 'तूफ़ान से पहले की ख़ामोशी' तो नहीं!

सहारनपुर में भीम आर्मी के एक सदस्य की मौत के बाद बना तनाव अभी भी क़ायम है. हालांकि सचिन वालिया की अंत्येष्टि के बाद गांव में शांति ज़रूर है, लेकिन बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बलों की मौजूदगी और सचिन वालिया की अंत्येष्टि में पहुंचे लोगों की संख्या और उनके ग़ुस्से से ऐसा लगता नहीं है कि ये शांति स्थाई है.

क़रीब चौबीस घंटे की गहमागहमी, सचिन वालिया के परिवारवालों के साथ 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
सहारनपुर में दलितों का प्रदर्शन
BBC
सहारनपुर में दलितों का प्रदर्शन

सहारनपुर में भीम आर्मी के एक सदस्य की मौत के बाद बना तनाव अभी भी क़ायम है. हालांकि सचिन वालिया की अंत्येष्टि के बाद गांव में शांति ज़रूर है, लेकिन बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बलों की मौजूदगी और सचिन वालिया की अंत्येष्टि में पहुंचे लोगों की संख्या और उनके ग़ुस्से से ऐसा लगता नहीं है कि ये शांति स्थाई है.

क़रीब चौबीस घंटे की गहमागहमी, सचिन वालिया के परिवारवालों के साथ प्रशासन की कई दौर की वार्ता और फिर चार प्रमुख अभियुक्तों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने के बाद सचिन वालिया के शव का पोस्टमॉर्टम हो पाया.

सचिन का शव गांव में आते ही वहां जैसे मातम टूट पड़ा. अंतिम संस्कार के लिए नीले झंडों, बौद्ध भिक्षुओं के मंत्र पाठ और 'सचिन वालिया के हत्यारों को फांसी दो' जैसे नारे लिखी तख़्तियों के साथ शांतिपूर्वक उमड़े लोग घटना के बाद उपजे आक्रोश की कहानी बयां कर रहे थे.

बुधवार को भीम आर्मी के ज़िलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वालिया की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई थी. यह हादसा उनके आवास रामनगर के आसपास हुआ था, जहां से चंद कदमों की दूरी पर महाराणा प्रताप की जयंती का कार्यक्रम चल रहा था.

पुलिस बल
BBC
पुलिस बल

परिजनों का आरोप

सचिन के परिवार वालों का आरोप है कि महाराणा प्रताप जयंती के आयोजकों ने उनकी हत्या की है क्योंकि भीम आर्मी के लोग जयंती की अनुमति देने पर प्रशासन का विरोध कर रहे थे. उनका कहना था कि दलितों को आंबेडकर जयंती मनाने की अनुमति नहीं दी गई थी इसीलिए वो राणा प्रताप जयंती का विरोध कर रहे थे.

पुलिस ने जयंती के आयोजकों दीपक राणा, शेर सिंह राणा, उपदेश राणा और नागेंद्र राणा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सचिन की मौत गोली लगने से हुई बताई जा रही है, लेकिन गोली कैसे लगी, इस पर पहले भी संदेह था और अभी भी संदेह है.

सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (शहर) प्रबल प्रताप सिंह इस सवाल का बेहद संक्षिप्त जवाब देते हैं, "इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि क्या तमंचा साफ़ करते वक़्त सचिन को गोली तो नहीं लगी?"

हालांकि एक दिन पहले तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ये बात दावे के साथ कर रहे थे.

सहारनपुर में अंबेडकर चौक
BBC
सहारनपुर में अंबेडकर चौक

युवाओं में ग़ुस्सा

सचिन वालिया की अंत्येष्टि के बाद उनके परिजन वहां जुटे लोगों से वापस लौटने की अपील कर रहे थे क्योंकि लोगों ने रास्ता जाम कर रखा था, लेकिन वहां मौजूद युवाओं में इसे लेकर बेहद ग़ुस्सा था.

वैसे तो लोग माइक के सामने बोलने को तैयार नहीं हो रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे उनका आक्रोश और ग़ुस्सा सामने आने लगा.

पास के गांव से आए एक युवक का कहना था, "हमारी बात सुनने को कोई तैयार नहीं है. हमारे घर का लड़का मारा भी गया है और हमें परेशान भी किया जा रहा है."

वहीं सचिन वालिया के भाई और भीम आर्मी के ज़िलाध्यक्ष कमल वालिया का कहना था कि ख़ुद एसएसपी ने उनसे कहा है कि महाराणा प्रताप भवन में राजपूतों को कार्यक्रम की अनुमति उन्होंने 'राजनीतिक दबाव' में दी.

कमल वालिया कहते हैं, "प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने के लिए एक के बाद एक झूठ बोल रहा है. सचिन को गोली नकाबपोश लोगों ने मेरे घर से क़रीब डेढ़ सौ मीटर दूर मारी है और पुलिस कह रही है कि वो तमंचा साफ़ कर रहा रहा था. आख़िर बताइए, कोई गोली भरकर तमंचा साफ़ करेगा?"

उधर, महाराणा प्रताप जयंती से जुड़े आयोजक और राजपूत समुदाय के अन्य लोग कमल वालिया को आरोपों पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. ज़्यादातर पदाधिकारियों के मोबाइल फ़ोन भी बंद हैं.

राजपूतों की रैली
BBC
राजपूतों की रैली

सहारनपुर के वरिष्ठ पत्रकार एम रियाज़ हाशमी कहते हैं, "एक पक्ष का आदमी मारा गया है, दूसरे पक्ष के लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है लेकिन दोनों ही पक्ष शांत बैठने वाले नहीं हैं. गांव में सन्नाटा भले ही पसरा है लेकिन ये तूफ़ान के पहले वाली ख़ामोशी भी हो सकती है."

प्रशासनिक नाकामी

रियाज़ हाशमी और कुछ अन्य पत्रकार भी घटना के लिए 'प्रशासनिक नाकामी' को भी ज़िम्मेदार ठहराते हैं. रियाज़ हाशमी कहते हैं, "प्रशासन ने पहले तो राजनीतिक दबाव में एक पक्ष को सभा करने की अनुमति दे दी और दूसरे पक्ष को मांगने के बावजूद सुरक्षा तक नहीं दी. यहां तक कि सचिन की मौत के बाद उसकी एक मनगढंत कहानी भी बनाई जा रही है जिसमें पुलिस के बयानों में ही तमाम विरोधाभास हैं."

वहां मौजूद एक व्यक्ति सवाल उठाते हैं, "यदि सचिन की मौत देसी तमंचा साफ़ करते वक़्त हुई तो इससे बड़ी पुलिस और प्रशासन की नाकामी और क्या हो सकती है कि इतनी फ़ोर्स तैनात होने के बावजूद कोई व्यक्ति अपने घर के बाहर अवैध असलहे साफ़ कर रहा है और पुलिस को उसकी सूचना तक नहीं है."

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर इस मामले में जानकारी साझा न करने के भी आरोप लग रहे हैं. इन मुद्दों पर उनका पक्ष जानने के लिए तमाम प्रयासों के बावजूद ज़िले के एसएसपी और ज़िलाधिकारी से बात नहीं हो सकी.

मृतक का भाई
BBC
मृतक का भाई

ज़िलाधिकारी ने सरकारी फ़ोन उठाने पर बेतुका सा जवाब दिया, "मैं सिर्फ़ वर्किंग ऑवर में इन सब मामलों पर बात करता हूं. अब सोमवार को ही कोई बात करूंगा." इतना कहकर फ़ोन उन्होंने ख़ुद काट दिया.

दरअसल, पिछले साल इसी मुद्दे पर और इन्हीं लोगों के बीच हुए जातीय संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. दर्जनों दुकानें जला दी गई थीं और सहारनपुर हफ़्तों तक अशांत बना रहा. हिंसा की आग आस-पास भी पहुंच गई थी. इस हिंसा के बाद पैदा हुई कड़वाहट अब भी खत्म नहीं हुई है. दलितों और ठाकुरों के बीच मुकदमेबाजी जारी है और दोनों ही समुदाय के लोग जेलों में बंद हैं.

लोग अफ़वाह न फ़ैलाएं और अफ़वाहों में न आएं इसके लिए प्रशासन ने बुधवार से ही इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थीं जो अभी भी बंद हैं.

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Saharanpurs before the storm is not the silence
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X