क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Sad News: मशहूर संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा का निधन

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 10 मई। एक दुखद खबर, संगीत के क्षेत्र से है, मशहूर संतूर वादक और Padma Vibhushan से सम्मानित पंडित शिव कुमार शर्मा का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है, वो 84 वर्ष के थे और पिछले काफी वक्त से किडनी की परेशानी से जूझ रहे थे। 13 जनवरी 1938 को जम्मू में जन्मे शिव कुमार शर्मा ने अपने संगीत से संतूर को इंटरनेशनल पहचान दिलाई थी। उनके निधन से संगीत के दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है।

Recommended Video

Santoor Maestro Pandit Shiv Kumar Sharma का निधन, देश-विदेश में शोक की लहर | वनइंडिया हिंदी
Sad News: मशहूर संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा का निधन

आपको बता दें कि पंडित शिवकुमार शर्मा का जन्म जम्मू में मशहूर गायक उमा दत्त शर्मा के घर हुआ था और उनकी मातृभाषा डोगरी थी। संगीत का माहौल उन्हें बचपन से ही मिला था, मात्र पांच साल की उम्र में ही शिव कुमार शर्मा ने तबला बजाना प्रारंंभ कर दिया था, शिवकुमार शर्मा ने तेरह साल की उम्र में संतूर बजाना शुरू किया था। साल 1955 में उन्होंने पहली बार स्टेज शो किया था।

Sad News: मशहूर संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा का निधन

उनकी पत्नी का नाम मनोरमा शर्मा है, इस शादी से शिव कुमार शर्मा को दो बेटे हैं। उनका बेटा राहुल भी एक संतूर वादक है, शिव कुमार शर्मा ने साल 1996 में अपने बेटे के साथ एक शो किया था जो कि खासा लोकप्रिय हुआ था।

कपिल ने अर्चना को कहा--'मेरी लेडी लाफिंग बुद्धा' , शेयर की Kiss वाली क्यूट फोटोकपिल ने अर्चना को कहा--'मेरी लेडी लाफिंग बुद्धा' , शेयर की Kiss वाली क्यूट फोटो

Sad News: मशहूर संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा का निधन

शिवकुमार शर्मा को संतूर को एक लोकप्रिय शास्त्रीय वाद्य यंत्र बनाने का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने 1956 में शांताराम की फिल्म 'झनक झनक पायल बाजे ' के एक दृश्य के लिए पहली बार संतूर का प्रयोग किया था। उनका पहला एलबम साल 1960 में आया था। फिर साल 1967 में उन्होंने मशहूर बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया औऱ गिटार वादक बृजभूषण काबरा के साथ एक Call of the Valley नामक एलबम निकाला था, जिसने शास्त्रीय संगीत को एक नई ऊंचाई दी थी। ये एलबम काफी लोकप्रिय हुआ था। इसी के साथ ही उन्होंने फासले (1985), चांदनी (1989), लम्हे (1991), और डर (1993) जैसी सुपरहिट हिंदी फिल्मों में संगीत भी दिया था। चांदनी का सुपर हिट गीत 'मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां हैं' के संगीतकार शिव-हरि यानी कि शिव कुमार शर्मा और हरिप्रसाद चौरसिया ही थे। ये दोनों यशराज बैनर के फेवरेट संगीतकारों की लिस्ट में शामिल रहे हैं।

Comments
English summary
Sad News: Padma Vibhushan Pandit Shiv Kumar Sharma Passes Away.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X