क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सबजार भट की मौत के बाद 10 गांवों में पत्‍थरबाजी, 24 घंटे में सेना ने मारे 10 आतंकी

साउथ कश्‍मीर के 10 गांवों हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर सबजार भट की मौत के बाद सुरक्षाबलों पर पत्‍थरबाजी। सीआरपीएफ के असिस्‍टेंट कमांडेंट पत्‍थरबाजी में घायल, सिर पर लगी गंभीर चोट।

Google Oneindia News

श्रीनगर। शनिवार को साउथ कश्‍मीर के त्राल में सेना और सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर सबजार भट को मार गिराया। इस एनकाउंटर के बाद हालात बिगड़ गए हैं और साउथ कश्‍मीर के 10 गांवों में सुरक्षाबलों पर पत्‍थरबाजी की खबरें हैं।

हिजबुल कमांडर सबजार भट की मौत के बाद साउथ कश्‍मीर के 10 गांवों में पत्‍थरबाजी, 1 व्‍यक्ति की मौत

पढ़ें-गर्लफ्रेंड से शादी न हो पाने के गम में आतंकी बना था सबजार भटपढ़ें-गर्लफ्रेंड से शादी न हो पाने के गम में आतंकी बना था सबजार भट

एनकाउंटर के बाद पत्‍थरबाजी

त्राल में भट की मौत के बाद हिंसा भड़क गई है और इस हिंसा में एक युवक के मारे जाने की खबरें हैं। वहीं पत्‍थरबाजी की घटना में सीआरपीएफ के असिस्‍टेंट कमांडेंट के गंभीर रूप से घायल होने की खबरें हैं। बताया जा रहा है कि कमांडेंट के सिर पर गंभीर चोट आई है और उन्‍हें अस्‍पताल में भती कराया गया है। शुक्रवार और शनिवार के बीच सुरक्षाबलों ने 10 आतंकियों को मारा है और इसमें से छह अकेले शनिवार को मारे गाए हैं। शनिवार को ही रामपुर सेक्‍टर में भी घुसपैठ की कोशिश हुई और इसमें चार आतंकी मारे गए। बारामूला के रामपुर में एनकाउंटर तड़के उस समय शुरू हुआ जब जवानों ने एलओसी पर संदिग्‍ध गतिविधियां देखीं। सेना के आधिकारिक बयान में कहा गया कि घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक रोक दिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को उरी सेक्‍टर में सेना ने पाकिस्‍तान की बॉर्डर एक्‍शन टीम (बैट) के दो आतंकियों को मार गिराया था। यह सैनिक एक बार फिर से ने भारतीय सैनिकों का सिर कलम करने की कोशिशों में थे।

24 घंटे में 10 आतंकी ढेर

नॉर्दन कमांड की ओर से शनिवार को एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में नॉर्दन कमांड ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में पाकिस्‍तान की ओर से जम्‍मू कश्‍मीर में घुसपैठियों को दाखिल कराने की कई कोशिशें हो रही हैं। नॉर्दन कमांड की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक 24 घंटों के अंदर भारी हथियारों से लैस 10 आतंकियों को मार गिराया है। रामपुर सेक्‍टर में छह आतंकी मारे गए हैं और एक और ऑपरेशन में त्राल में दो आतंकी मारे गए हैं। वहीं शुक्रवार को उरी में पाकिस्‍तान की बॉर्डर एक्‍शन टीम (बैट) की ओर से घुसपैठ की कोशिशें की जा रही थीं और इन्‍हीं कोशिशों में आतंकियों को मार गिराया गया। त्राल में जो एनकाउंटर हुआ है उसके बारे में सेना को लोकल इंटेलीजेंस सूत्रों की ओर जानकारी दी गई थी। इससे पहले 21 मई को भी नौगाम में आतंकियों के साथ सेना का एनकाउंटर हुआ था और आतंकियों का खात्‍मा किया गया था।

Comments
English summary
Stone pelting incident reported An assistant commandant of CRPF admitted to hospital after receiving a grevious head injury in stone pelting.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X