क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी 'लहर' बन गई है आरएसएस के लिए चिंता, डोर टू डोर जाकर मतदान की अपील

|
Google Oneindia News

rss bhopal
नई दिल्‍ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी की 'लहर' अब आरएसएस के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है। आरएसएस को ऐसा महसूस होने लगा है कि 'लहर' के चलते सभी भाजपा समर्थक अपने घरों पर आराम करने लगे हैं जिसका बुरा असर मतदान के दिन भाजपा पर पड़ सकता है। इस मामले को लेकर आरएसएस ने निर्णय लिया है कि मतदान के आखिरी दिन तक पूरे देश भर में 'डोर टू डोर कैंपेन' किया जाएगा।

ऑपिनियन पोल्स के चलते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चिंता में पड़ गया है। उसकी चिंता यह है कि इन चुनाव सर्वेक्षणों में बीजेपी की शानदार जीत का जो अनुमान लगाया जा रहा है, उसके चलते पार्टी के समर्थक कुछ ज्यादा ही राहत महसूस कर सकते हैं और इससे मतदान के आगामी चरणों में दिक्कत हो सकती है। लिहाजा आरएसएस ने आने वाले दिनों में डोर टु डोर कैंपेन चलाने का फैसला किया है ताकि वोटर्स को उत्साहित किया जा सके। संघ पूर्वी और मध्य यूपी पर ज्यादा ध्यान देगा।

संघ को 2004 की याद आ रही है, जब अति उत्साहित होकर शाइनिंग इंडिया कैंपेन चलाने वाली बीजेपी आम चुनाव में हार गई थी। इसे देखते हुए संघ ने ज्यादा से ज्यादा वोटर्स तक पहुंचने का प्लान बनाया है। आरएसएस के एक सीनियर पदाधिकारी ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर बताया, 'बेंगलुरु में कम वोटिंग को देखते हुए इस कदम की जरूरत महसूस की गई। वहां उम्मीद थी कि लोग मोदी के फेवर में उमड़ पड़ेंगे।' बेंगलुरु में 50 पर्सेंट वोट ही पड़े, जबकि कर्नाटक के शेष हिस्सों में औसतन 67 पर्सेंट मतदान हुआ। संघ डर जता रहा है कि इंटरनेट पर दिखने वाला समर्थन वोटिंग में नहीं बदल सका।

Comments
English summary
Now RSS is starrted thinking that because of this BJP "Lehar" supporters can relax and this could effect voting in favour of BJP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X