क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Leukemia से पीड़ित थे ऋषि कपूर, दो साल से लड़ रहे थे जंग, जानिए इस बीमारी के बारे में

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर का आज सुबह 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया,वह लंबे समय से बीमार थे, अभी तक लोग अभिनेता इरफान खान को याद कर भावुक हो रहे थे तो वहीं अब इस हरफमौला अभिनेता के जाने से ये दुख और गहरा हो गया है,बॉलीवुड ने दो दिन में दो नायाब हीरों को खो दिया है, दोनों की मौत कैंसर के चलते ही हुई है, ऋषि कपूर के जाने के बाद परिवार ने एक बयान जारी किया, जिसमें पहली बार कपूर खानदान की ओर से ये बताया गया कि ऋषि कपूर पिछले दो साल से 'ल्यूकेमिया' के साथ लड़ाई लड़ रहे थे।

Recommended Video

Rishi Kapoor के निधन के बाद पहली बार खुलासा, इस बीमारी से थे पीड़ित | वनइंडिया हिंदी
ल्यूकेमिया को ब्लड कैंसर भी कहा जाता है...

ल्यूकेमिया को ब्लड कैंसर भी कहा जाता है...

गौरतलब है कि आज तक कभी भी कपूर खानदान की ओर से ऋषि कपूर की बीमारी के बारे में खुलकर जिक्र नहीं हुआ था और ना ही ये बताया गया था कि उन्हें कौन सा और किस तरह का कैंसर है। आपको बता दें कि 'ल्यूकेमिया' को 'ब्लड कैंसर' भी कहा जाता है, इस कैंसर से प्रमुख रूप से खून और बोन मैरो प्रभावित होते हैं , ऋषि कपूर का कैंसर अपनी घातक अवस्था यानी कि थर्ड स्टेज पर पहुंच गया था, बता दें कि ऋषि कपूर को 2018 में ही 'ब्‍लड कैंसर' का पता चला था, इसके बाद वह इलाज के लिए अमेरिका चले गए थे और 11 महीने बाद वो अमेरिका से इलाज कराकर सितंबर, 2019 को भारत लौट आए थे।

यह पढ़ें: Live: चंदनवाड़ी श्मशान घाट में हुआ ऋषि कपूर का अंतिम संस्कारयह पढ़ें: Live: चंदनवाड़ी श्मशान घाट में हुआ ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार

क्या होता है ल्यूकेमिया

क्या होता है ल्यूकेमिया

श्वेतरक्तता या ल्यूकीमिया रक्त या अस्थि मज्जा का कर्कट रोग है, जिसमें शरीर में सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या असामान्य रूप से बढ़ती हैं और इनके आकार में भी परिवर्तन होता है। ये जमाव स्वस्थ्य रक्त कोशिकाओं के विकास में भी बाधक बनती हैं, कीमोथैरेपी के बाद भी इस बीमारी के लौटने की आशंका बनी रहती है इसलिए बीमारी के वापस आने की आशंका को कम करने के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट कराया जाता है।

ये हैं रोग के लक्षण

ये हैं रोग के लक्षण

  • पीलापन नजर आना - ल्यूकेमिया एक प्रमुख लक्षण है त्वचा का पीला पड़ जाना।
  • थकान - अन्य कई परिस्थितियों के अलावा, थकान भी ल्यूकेमिया का एक सामान्य लक्षण है। तो अगर आपको हर वक्त थकान महसूस हो रही है तो
  • फीवर - ल्यूकेमिया के चलते शरीर में गैर सेहतमंद कोशिकाओं के बढ़ने से आपका इम्यून पावन कम होता है और आप इंफेक्शन और बुखार की चपेट में जल्दी और लगातार आते हैं।
  • गहरी सांस नहीं ले पाते - इस बीमारी में जब आप सांस लेते हैं तो ज्यादा गहरी सांस नहीं ले पाते और सांसे छोटी होती हैं।
  • घाव न भरना - अगर कोई कट लगने या घाव होने के बाद वह लंबे समय तक न भरे, तो यह ल्यूकेमिया का लक्षण हो सकता है।
पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा-वह टैलेंट के पावरहाउस थे

पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा-वह टैलेंट के पावरहाउस थे

मालूम हो कि ऋषि कपूर के निधन पर बॉलीवुड समेत पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है, पीएम मोदी ने भी दिग्गज अभिनेता के निधन पर शोक जाहिर किया है,उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, 'बहुआयामी, प्रिय और जीवंत ... ऐसे थे ऋषि कपूर जी। वह टैलेंट के पावरहाउस थे। मैं हमेशा उनसे अपनी बातचीत को याद करूंगा, खासकर हमेशा सोशल मीडिया पर। वह फिल्मों और भारत की प्रगति के बारे में उत्साही थे। उनके निधन से दुख हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के मेरी प्रति संवेदना। ओम शांति।'

यह पढ़ें: पापा ऋषि के निधन से टूटी बेटी रिद्धिमा ने लिखी इमोशनल पोस्ट, कहा-मैं आपको रोज फोन करूंगी...यह पढ़ें: पापा ऋषि के निधन से टूटी बेटी रिद्धिमा ने लिखी इमोशनल पोस्ट, कहा-मैं आपको रोज फोन करूंगी...

Comments
English summary
Rishi Kapoor dies at 67 due to leukemia, Know about symptoms and treatment, Here is details.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X