क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM Modi और आडवाणी के साथ दिखीं रामायण की 'सीता', वायरल हुई तस्वीर, जानिए क्या है सच?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना की वजह से 21 दिनों का लॉकडाउन के दौरान डीडी पर देश के दो ऐतिहासिक धार्मिक धारावाहिक रामायण और महाभारत की जोरदार वापसी हुई है, रामानंद सागर की अनमोल कृति में से एक 'रामायण' की वापसी से केवल आम लोग ही नहीं बल्कि इस शो में अहम किरदार निभाने वाले भी बहुत ज्यादा खुश हैं, संकट की इस घड़ी में ये दोनों ऐतिहासिक सीरयल्स ने वापस सफलता के झंडे गाड़े हैं, इस शो के कारण डीडी के दर्शकों की संख्या में चौतरफा इजाफा हुआ है।

PM Modi और आडवाणी के साथ दिखीं रामायण की 'सीता'

PM Modi और आडवाणी के साथ दिखीं रामायण की 'सीता'

इस दौरान इन ऐतिहासिक शो के कलाकार अचानक से सुर्खियों में आ गए हैं, जिनकी कुछ पुरानी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बनी हैं, ऐसी ही एक तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर हाट टॉपिक बनी है, जिसमें 'रामायण' धारावाहिक में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया, देश के मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी के साथ नजर आ रही हैं, हालांकि ये फोटो काफी फुरानी है। इस फोटो को दीपिका ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। ये उस वक्त की फोटो है जब दीपिका वड़ोदरा से चुनाव में खड़ी हुई थीं।

यह पढ़ें: Covid19: महाभारत के 'कृष्ण' ने कहा-कोरोना के दौर में Mahabharat देखना बेहद जरूरीयह पढ़ें: Covid19: महाभारत के 'कृष्ण' ने कहा-कोरोना के दौर में Mahabharat देखना बेहद जरूरी

अभिनेत्री ने खुद शेयर की तस्वीर

फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'एक पुरानी फोटो उस समय की जब मैं वड़ोदरा के चुनाव में खड़ी हुई थी। मेरे साथ दाएं तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे हैं, फिर लाल कृष्ण आडवाणी, फिर मैं और चुनाव के इंचार्ज नलिन भट्ट।' अपने ट्वीट में दीपिका ने पीएम मोदी को भी टैग किया है, लोग इस फोटो पर काफी कमेंट कर रहे हैं।

दीपिका ने सुनाई थी अनुसुनी बातें...

दीपिका ने सुनाई थी अनुसुनी बातें...

मालूम हो कि हाल ही में सोनी के मशहूर 'कपिल शर्मा शो' में राम-लक्ष्मण यानी कि अरुण गोविल और सुनील लहरी के साथ मेहमान बनकर आईं सीता उर्फ दीपिका ने इस शो के बारे में खुलकर बातचीत की थी और तीनों ही सितारों ने इस शो से जुड़ी बहुत सारी अनसुनी बातों को भी बताया था।

दो बेटियों की मां हैं दीपिका...

दो बेटियों की मां हैं दीपिका...

गौरतलब है कि दीपिका चिलखिया की शादी हेमंत टोपीवाला से हुई है और उनकी दो बेटियां हैं, एक बेटी का नाम निधी और दूसरी का जूही है, हेमंत टोपीवाला की एक कॉस्मैटिक कंपनी है, दीपिका अपने पति की कंपनी की रिसर्च और मार्केटिंग टीम की हेड हैं, उनके पति की कंपनी श्रृंगार बिंदी और टिप्स एंड टोज नेलपॉलिश बनाती है।


कई भाषाओं की फिल्मों में दीपिका ने किया है काम

दीपिका ने एक्टर राज किरण के साथ फ़िल्म 'सन मेरी लैला (1983)' में अभिनय करके फ़िल्मी दुनिया में पदार्पण किया था, उन्होंने रुपये दस करोड़ (1991), घर का चिराग (1989) और खुदाई (1994) में संजय के साथ अभिनय किया। उन्होंने एक मलयाली फ़िल्म इतिले इनियम् वरु (1986) में मामूट्टी के साथ काम किया था, इसके अतिरिक्त उन्होंने कन्नड़, तमिल और बंगाली फिल्मों में भी रोल किए थे।

बीजेपी के टिकट पर दीपिका ने जीता था चुनाव

बीजेपी के टिकट पर दीपिका ने जीता था चुनाव

फिल्मी दुनिया में किस्मत आजमाने के चलते दीपिका ने फिल्म में बोल्ड सीन करने में भी कोई संकोच नहीं किया था, हालांकि 'रामायण' सीरयल में सीता का किरदार अदा करने के बाद दीपिका ने ऐसे दृश्यों को करने से मना कर दिया था, यहां तक कि दीपिका ने बीजेपी के टिकट पर 1991 में वडोदरा से लोकसभा चुनाव भी जीता था लेकिन कुछ ही सालों बाद उनका राजनीति से मोहभंग हो गया।

यह पढ़ें: Ramayan: महाभारत के भीष्म को पसंद नहीं थी रामानंद सागर की 'रामायण' लेकिन आज मानी गलतीयह पढ़ें: Ramayan: महाभारत के भीष्म को पसंद नहीं थी रामानंद सागर की 'रामायण' लेकिन आज मानी गलती

Comments
English summary
Ramayan Sita Deepika Chikhalia Share A Throwback Picture With Pm Modi And Lal Krishna Advani, here is her pictures, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X