क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डेरे में सब्जीवाला भी बनता था राम रहीम, छूकर बेचता था तीन हजार का बैंगन, एक हजार की हरी मिर्च

अपने डेरे में सब्जीवाला भी बनता था राम रहीम, छूकर बेचता था एक हजार की मिर्च, 3000 का बैंगन

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम रोहतक जेल में बंद है। गुरमीत को दो साध्वियों से रेप करने का दोषी पाए जाने के बाद 20 साल की सजा सुनाई गई है। बाबा के डेरे में तमाम तरह के गैर-कानूनी धंधे होते थे लेकिन वो इन्हें बाहर नहीं आने देता था। अब जब बाबा जेल में हैं तो उसके करीबी ही उसकी पोल खोल रहे हैं। उसके कई तरह के गोरखधंधों के बाद अब सामने आया है कि कैसे अपने डेरे में उगाई सब्जियों से वो करोड़ों रुपए कमाता था।

अपने डेरे में सब्जीवाला भी बनता था राम रहीम, छूकर बेचता था एक हजार की मिर्च, 3000 का बैंगन

एक मिर्च 1000 रुपए, बैंगन के पैसे साइज से

एक मिर्च 1000 रुपए, बैंगन के पैसे साइज से

700 एकड़ में फैले अपने डेरे में गुरमीत खेती करता था लेकिन उसकी फसल के दाम सुन कोई भी चौंक जाए। उसके डेरे की सब्जियां तौल में नहीं बल्कि गिनकर बिकती थीं। गुरमीत डेरे के लोगों को एक हरी मिर्च एक हजार रुपए की बेचता था। वहीं बैंगन एक हजार से दो हजार तक होता था। बाबा छोटा बैंगन एक हजार रुपए और बड़े बैंगन को 1500 से 2000 में बेचता था। बताया जा रहा है कि भक्त महिलाओं में बाबा की छुई हुई सब्जियां लेने की होड़ रहती थी।

मटर का भाव सोने से भी ज्यादा

मटर का भाव सोने से भी ज्यादा

राम रहीम के डेरे में पैदा होने वाली मटर भी तौल कर नहीं बल्कि गिनकर बिकती थी और वो भी उसके दाने निकाल कर। मटर के पांच दानों की कीमत एक हजार रुपए होती थी। ऐसे में अगर आपको डेरे में उगाई आधा किलो मटर चाहिए तो ये करीब एक लाख रुपए की मिलेगी। इसके अलावा टमाटर दो हजार और प्रसाद में मिलने वाला पपीता 5000 रुपए मे बेचा जाता था।

खास व्यवस्था से भक्तों के घर पहुंचती थी सब्जी

खास व्यवस्था से भक्तों के घर पहुंचती थी सब्जी

बाबा के डेरे में ग्रामीण और शहरी नाम चर्चा घरों के लिए भंगीदार नियुक्त थे। ये एक पूरी चेन थी जो उस भक्त के घर तक सब्जी पहुंचाते थे, जो इसे खरीदता था। डेरा में सब्जी का पैकेज बनाकर उसे डेरा भक्तों को बेचा जाता था। इससे हर रोज गुरमीत को करोड़ो रुपए मिलते थे। 700 एकड़ में से ज्यादातर जमीन में वो खेती कर रहा था और सब्जियों को सोने के भाव बेच हर साल अरबों रुपए बना रहा था।

बीमारियों से बचने को खरीदते थे सब्जी

बीमारियों से बचने को खरीदते थे सब्जी

कोई भी आम आदमी कभी इतनी महंगी सब्जी नहीं खरीद सकता लेकिन डेरे में बाबा कुछ हजार की सब्जी को करोड़ों रुपए में आसानी से बेच देता था। बाबा के भक्त ऐसा मानते थे कि अगर गुरमीत की छूई सब्जी वो खाएंगे तो हर बीमारी ठीक हो जाएगी। बाबा के डेरे की सब्जी खाना भी भक्तों के बीच प्रतिष्ठा की बात मानी जाती थी, ऐसे में लोग इस सब्जियों पर टूट पड़ते थे और लाखों रुपए सब्जी के लिए खर्चते थे।

English summary
Ram rahim farming and selling expensive vegetables in dera
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X