क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Rajya Sabha Election: पवार फैमिली ने संभाला मोर्चा, गठबंधन के लिए कई वोट अपने पाले में किए

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 9 जून: राज्यसभा चुनाव को लेकर शिवसेना और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। अब शिवसेना उम्मीदवार को जिताने के लिए पवार फैमिली ने भी मोर्चा संभाल लिया है। उनकी ओर से क्षेत्रीय दलों जैसे- समाजवादी पार्टी और AIMIM से वोट के लिए संपर्क साधा जा रहा। खबर है कि एनसीपी ने सपा को शिवसेना उम्मीदवार को वोट देने के लिए मना लिया है। इस अभियान में शरद पवार के अलावा उनकी बेटी सुप्रिया सुले और डिप्टी सीएम अजीत पवार भी शामिल थे।

Shiv Sena

Economic Times की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को एनसीपी समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी से शिवसेना उम्मीदवार के लिए अपनी पार्टी के दो वोटों का वादा कराने में सफल रही। हालांकि आजमी ने पहले कहा था कि वो राज्यसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी को वोट नहीं देंगे, क्योंकि उसने उनकी पार्टी से किए गए वादों का सम्मान नहीं किया। इसके बाद बुधवार को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 'वर्षा' में एक बैठक हुई, जिसके बाद आजमी ने अपना फैसला बदल दिया।

सूत्रों के मुताबिक आजमी को मनाने में अजीत पवार की बड़ी भूमिका रही। उन्होंने आश्वसन दिया कि जिन मुद्दों को सपा ने उठाया है, उसे जल्द हल कर दिया जाएगा। इसके बाद एनसीपी नेतृत्व ने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव से बात की। उन्होंने शिवसेना उम्मीदवार के समर्थन का आश्वासन दिया। इसके बाद अखिलेश ने आजमी को फोन किया था। बैठक के बाद आजमी ने पुष्टि की कि उनकी अजीत पवार के साथ 'बहुत अच्छी' चर्चा हुई थी और उन्होंने फैसला किया है कि सपा के दो वोट एमवीए के लिए जाएंगे। उनका मानना है कि अजीत पवार हमेशा अपना वादा पूरा करते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना पहले बीजेपी के साथ थी। जिस वजह से उसके ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) से ज्यादा सहज रिश्ते नहीं हैं। इस वजह से वो एनसीपी और कांग्रेस के जरिए उससे संपर्क कर रही है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर पवार की पार्टी ने ठोकी दावेदारी, NCP नेता बोले अगला CM हमारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर पवार की पार्टी ने ठोकी दावेदारी, NCP नेता बोले अगला CM हमारा

ये है समीकरण
महाराष्ट्र में 6 राज्यसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। जिसमें से दो पर बीजेपी की जीत पक्की है, जबकि एक-एक सीट शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के खाते में जाएगी। इसके बाद एक सीट बच रही, जिस पर कड़ी टक्कर होगी। इसके लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है।

Comments
English summary
Rajya Sabha Election: Pawar family many votes for Shiv Sena candidate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X