क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राज्यसभा चुनाव: जानें कितनी सीटें दलों ने निर्विरोध जीतीं, कितनी पर कल है चुनाव?

राज्यसभा चुनाव: जानें कितनी सीटें दलों ने निर्विरोध जीतीं, कितनी पर कल है चुनाव?

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। कल 16 राज्यों में राज्यसभा का चुनाव होगा। सबसे ज्यादा 10 सीटें उत्तर प्रदेश में है। बता दें कि यह चुनाव देश के 16 राज्यों में हो रहा है। इसमें आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात,हरियाणा,हिमाचल प्रदेश,कर्नाटक,मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र,तेलंगाना,उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,पश्चिम बंगाल,ओडिशा,राजस्थान और झारखंड शामिल है। आंध्र में 3 सीट, बिहार के 6, छत्तीसगढ़ की 1,गुजरात की 4, हरियाणा की 1, हिमाचल की 1, कर्नाटक की 3, मध्य प्रदेश की 4, महाराष्ट्र की 6, तेलंगाना की 3, उत्तर प्रदेश की 10, उत्तराखंड की 1, पश्चिम बंगाल की 5, ओडिशा की3, राजस्थान की 3 और झारखंड की 2 सीटें शामिल हैं।

इन वजहों से इन सीटों पर नहीं होंगे चुनाव

इन वजहों से इन सीटों पर नहीं होंगे चुनाव

हालांकि 58 सीटों वली इस चुनाव में कुल 33 सीटों पर स्वतः राज्यसभा सांसदों का चयन हो गया क्योंकि कुछ सीटों पर जहां मुकाबला नहीं था या फिर जहां कुल उम्मीदवारों की संख्या के लिए उपयुक्त विधायक मौजूद थे ऐसी दशा में भी वहां चुनाव नहीं हुआ। इसके साथ ही उन राज्यों की कुछ सीटों पर चुनाव नहीं हुआ जहां किसी भी दल ने ज्यादा प्रत्याशी ना उतारा हो।

इन 33 सीटों पर चुनाव हुआ...

इन 33 सीटों पर चुनाव हुआ...

बता दें कि 58 में से जिन 33 सीटों पर निर्विरोध चुनाव हुआ है उसमें आंध्र की 3, बिहार की 6, गुजतरात 4, हरियाणा 1, हिमाचल 1, मध्य प्रदेश 5, महाराष्ट्र 6, उत्तराखंड 1, ओडिशा 3 और राजस्थान की 3 सीट शामिल है। वहीं जिन सीटों पर कल चुनाव होना है उसमें छत्तीसगढ़ 1, कर्नाटक 4, तेलंगाना 3, उत्तर प्रदेश 10, पश्चिम बंगाल 5 और झारखंड की 3 सीटें शामिल है।

इन दलों के उम्मीदवार चुने गए

इन दलों के उम्मीदवार चुने गए

जिन सीटों पर चुनाव हो चुके हैं उनमें भारतीय जनता पार्टी के 16, कांग्रेस के 5, तेलगु देशम पार्टी के 3, वाईएसआरसीपी 1, जदयू 2, राजद 2, शिवसेना 1, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी 1 और बीजू जनता दल के 3 उम्मीदवार शामिल हैं।

Comments
English summary
Rajya Sabha election 2018 total 58 seats in 16 states congress, bjp
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X