क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्‍थान: संजय जैन को 29 जुलाई तक के लिए न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया

राजस्‍थान: संजय जैन को 29 जुलाई तक के लिए न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजस्‍थान की अशोक गहलोत सरकार को अस्थिर करने और विधायकों की खरीद-फरोख्‍त मामले के ऑडियो टेप मामले में गिरफ्तार किए गए संजय जैन को 5 अगस्‍त तक के लिए न्‍यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया है। राजस्‍थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने संजय जैन को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए संजय जैन का वॉयस स्पेक्ट्रोग्राफी टेस्ट 29 जुलाई को होना निर्धारित हुआ है।

ऑडियो कांड से जुड़े होने के आरोप में किया गया था गिरफ्तार

ऑडियो कांड से जुड़े होने के आरोप में किया गया था गिरफ्तार

बता दें राजस्थान के राजनीतिक संकट में ऑडियो कांड से जुड़े संजय जैन को ने शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया है। जयपुर के इस होटल व्यवसायी संजय जैन पर अशोक गहलोत की सरकार गिराने की साजिश रचे जाने का आरोप है, जिसका एक ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। गिरफ्तार किए गए संजय जैन के भाजपा नेताओं के साथ निकट संबंध होने की बात सामने आई है। संजय जैन का कुछ दिनों पहले एक ऑडियो सामने आया था आने के बाद गिरफ्तार किया गया था।

टेप में विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात होती सुनाई दे रही है

टेप में विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात होती सुनाई दे रही है

इस टेप में कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कांग्रेस के बागी विधायक विश्वेंद्र सिंह व भंवरलाल शर्मा के साथ संजय जैन की बातचीत होने की बात सामने आयी है। इस ऑडियो में विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात होती सुनाई दे रही है। बता दें संजय जैन का ये वो ही ऑडियो टेप है जिसके आधार पर कांग्रेस भाजपा पर कांग्रेस के विधायकों की खरीद-फरोख्‍त का आरोप लगाया है। अब संजय जैन का वॉयस स्पेक्ट्रोग्राफी टेस्ट 29 जुलाई को होना निर्धारित हुआ है जिसमें ये साफ हो जाएगा कि ये आवाज संजय जैन की है या नहीं ?

Recommended Video

Rajasthan High Court के फैसले के बाद बोले Ashok Gehlot ने Governor पर लगाए ये आरोप | वनइंडिया हिंदी
भाजपा से निकट संबंध होने का किया जा रहा दावा

भाजपा से निकट संबंध होने का किया जा रहा दावा

बता दें स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) इस मामले की जांच कर रहे हैं। एसओजी ने गजेंद्र सिंह, विश्वेंद्र सिंह व भंवरलाल शर्मा को आवाज के नमूने देने के लिए नोटिस दी गई है। एसओजी की जांच में सामने आया कि प्रदेश में वसुंधरा राजे सरकार के दौरान तत्कालीन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी के संजय जैन से काफी निकटतम रिश्ते थे। परनामी के बेटे उदय परनामी के साथ मिलकर संजय जैन ने साल 2016 में कुबेर प्राइम इंफ्रास्ट्रक्चर नाम से एक कंपनी भी बनाई थी। पाटर्नशिप में दोनों ने व्यापार किया। हालांकि करीब दो साल पहले उदय परनामी इस कंपनी से अलग हो गया।

दो दशक पहले जयपुर की राजनीति में सक्रिय है संजय जैन

गौरतलब है कि संजय जैन राजस्थान के बीकानेर के लूणकरणसर का रहने वाला है। करीब दो दशक पहले जयपुर की राजनीति में सक्रिय हुआ था। कहने को पार्टनरशिप में होटल का धंधा करने वाले संजय जैन के परिजन हालांकि किसी भी कारोबार से उसके जुड़ाव की जानकारी से इनकार कर रहे हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि होटल व्यवसाय से जुड़े होने के कारण जैन के संपर्क कई नेताओं के साथ ही आईएएस और आईपीएस अधिकारियों से हो गए।

जंगल में ब्लैक पैंथर और गोल्‍डन तेंदुए की दिखी जोड़ी, लोग हुए अचंभित, जानें क्यों?जंगल में ब्लैक पैंथर और गोल्‍डन तेंदुए की दिखी जोड़ी, लोग हुए अचंभित, जानें क्यों?

Comments
English summary
Rajasthan: Sanjay Jain sent to judicial custody till 29 July
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X