क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेल हादसा: 'नहीं पता था कि वो बहन से आख़िरी बातचीत होगी'

अमृतसर में ही रहने वाले विजय कुमार पेशे से कारोबारी हैं. उन्होंने इस दुर्घटना में अपने 18 साल के बेटे मुनीष कुमार को खो दिया है.

विजय ने बताया कि हादसे की ख़बर मिली तो पूरा परिवार रात भर मुनीष को ढूंढता रहा मगर वह कहीं नहीं मिला.

उन्होंने कहा, "हम सरकारी अस्पताल और गुरु नानक देव हॉस्पिटल के शवगृहों में गए मगर मनीष नहीं मिला. आज सुबह पुलिस ने कहा कि सरकारी अस्पताल में शवों की पहचान करो. हमें वहां मुनीष का शव मिला."

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
amritsar train accident , अमृतसर ट्रेन हादसा ,amritsar , अमृतसर

अमृतसर के रहने वाले राहुल डोगरा 59 लोगों की जान लेने वाले रेल हादसे के बाद सदमे में हैं.

राहुल पूरी रात पागलों की तरह अपनी बहन और उसके परिजनों को ढूंढ़ते रहे. उनकी बहन का परिवार जोड़ा रेलवे क्रॉसिंग के पास दशहरा उत्सव देखने गया था, जहां पर एक ट्रेन लोगों को कुचलती हुई निकल गई.

आज सुबह राहुल ने अपनी जीजा अमन, सात साल की भांजी कशिश और 12 साल के भांजे नकुल के शवों की अमृतसर के सरकारी अस्पताल के शवगृह में पहचान कर ली, लेकिन उनकी बहन अभी भी लापता है.

शवगृह के बाहर खड़े राहुल ने कहा, "शुक्रवार शाम मैं अपनी बहन के घर गया था. पूरा परिवार दशहरा उत्सव में जाने के लिए तैयार हो रहा था. मुझे नहीं पता था कि वह मेरी उनसे आख़िरी बातचीत होगी."

वह बताते हैं कि जब उन्होंने ट्रेन हादसे के बारे में सुना, वह पागलों की तरह अपनी बहन और उसके परिवार को ढूंढने लग गए. वह हादसे वाली जगह गए और फिर कई अस्पतालों में तलाश कर आए मगर कहीं पर उन्हें वे नहीं मिले.

राहुल ने कहा, "जब मैं आज सुबह सरकारी अस्पताल में आया तो पुलिस ने मुझे शवगृह में रखे शवों की पहचान करने को कहा. यहां मुझे अपने जीजा, भांजे और भांजी के शव तो मिल गए मगर अब तक पता नहीं कि मेरी बहन कहां है."

कई लोग तलाशते रहे अपनों को

अमृतसर के सरकारी अस्पताल में 39 शवों में से तीन की पहचान नहीं हो पाई है.

अमृतसर में ही रहने वाले विजय कुमार पेशे से कारोबारी हैं. उन्होंने इस दुर्घटना में अपने 18 साल के बेटे मुनीष कुमार को खो दिया है.

विजय ने बताया कि हादसे की ख़बर मिली तो पूरा परिवार रात भर मुनीष को ढूंढता रहा मगर वह कहीं नहीं मिला.

उन्होंने कहा, "हम सरकारी अस्पताल और गुरु नानक देव हॉस्पिटल के शवगृहों में गए मगर मनीष नहीं मिला. आज सुबह पुलिस ने कहा कि सरकारी अस्पताल में शवों की पहचान करो. हमें वहां मुनीष का शव मिला."

ये भी पढ़ें-

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Rail accident Did not know that the last conversation with sister would be
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X