क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल ने वीडियो जारी कर मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- इस वजह से भारत के खिलाफ आक्रामक हुआ चीन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर मोदी सरकार के पिछले छह साल के शासन को लेकर तीखा हमला बोला है। वीडियो में, राहुल गांधी उन कारणों गिनाने की कोशिश की जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में चीन को भारत के खिलाफ इतना आक्रामक रुख अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस वीडियो में राहुल गांधी ने भारत की विदेश नीतियों से लेकर अर्थव्यवस्था और अपने पड़ोसियों के साथ संबंधों जैसे कई पहलुओं को छुआ। उन्होंने कहा कि, पिछले 6 साल में इन हर मामलों में देश फेल हुआ है।

Recommended Video

India China Tension: Rahul Gandhi ने Modi Government को फिर घेरा, पूछे कई सवाल | वनइंडिया हिंदी
राहुल गांधी ने बताईं ये वजहें

राहुल गांधी ने बताईं ये वजहें

राहुल ने वीडियो की शुरुआत में कहा- 'सवाल यह है कि आखिर चीन ने एलएसी पर हमला करने के लिए अभी का समय क्यों चुना? भारत की मौजूदा स्थिति में अभी ऐसा क्या है जिसने चीन कोआक्रामक होने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि 'अभी की परिस्थिति में ऐसा क्या विशेष है जिससे चीन को यह यकीन हो गया कि वह भारत के खिलाफ दुस्साहस कर सकता है। इसे समझने के लिए हमें कई पहलुओं पर चर्चा करनी होगी। राहुल ने कहा, देश की रक्षा किसी एक बिंदु पर टिकी नहीं होती, बल्कि यह काम कई शक्तियों का संगम होता है। देश की रक्षा विदेश संबंधों से होती है, इसकी रक्षा पड़ोसी राष्ट्रों से होती है, इसकी रक्षा अर्थव्यवस्था से होती है, इसकी रक्षा जनता की भावनाओं से होती है। पिछले 6 सालों में इन सभी क्षेत्रों में भारत को नुकसान हुआ है और वो संकटग्रस्त हुआ है। मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए राहुल ने कहा कि 'हमारे विदेश संबंध दुनिया के कई देशों से हमारे अच्छे संबंध रहे हैं।

विदेश नीति और आर्थिक मामले में कमजोर हुआ देश: राहुल

विदेश नीति और आर्थिक मामले में कमजोर हुआ देश: राहुल

उन्होंने कहा कि, यह देश हमारे सहयोगी थे. जापान, अमेरिका, रूस, यूरोप से हमारे संबंध अच्छे रहे हैं, लेकिन आज के समय में यह संबंधी सिर्फ मतलब तक सीमित रह गए हैं।अमेरिका से हमारे मौजूदा संबंध लेन-देन पर आधारित हैं। रूस से हमारे रिश्ते बिगड़ गए। यूरोपीय राष्ट्रों से भी हमारे संबंध सिर्फ मतलब तक ही सीमित रह गए हैं। अब हम अपने पड़ोसी देशों पर आते हैं। पहले नेपाल हमारा दोस्त था, भूटान दोस्त था, श्रीलंका भी करीबी दोस्त था। पाकिस्तान को छोड़कर सभी पड़ोसी देश भारत के साथ मिलकर काम करते थे। सभी संदर्भ में भारत को अपनी साझीदार मानते थे।

राहुल गांधी ने कहा, आज नेपाल हमसे नाराज है

राहुल गांधी ने कहा कि, आज नेपाल हमसे नाराज है। आप नेपाल जाएं और वहां के नागरिकों से बात करें तो वह गुस्सा हैं। श्रीलंका ने तो चीन को बंदरगाह तक दे दिया। भूटान और मालदीव से भी रिश्ते अच्छे नहीं है। इस तरह हमने अपने करीबी विदेशी साझेदारों और पड़ोसी राष्ट्रों से रिश्ते बिगाड़ लिए। अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि, इस पर हम दुनिया भर में गर्व करते थे लेकिन आज इसका संपूर्ण विनाश हो गया है। बेरोजगारी अपने चरम बिन्दु पर है, हमारी मजबूती अचानक से कमजोरी बन गई।

आज हमारा देश आर्थिक तौर पर संकट में है: राहुल

आज हमारा देश आर्थिक तौर पर संकट में है: राहुल

राहुल ने कहा कि, हमने सरकार से कहा कि इस पर ध्यान दीजिए। एक राष्ट्र के तौर पर हमें सब कुछ एक साथ लेकर चलना होता है। हमने कहा इकॉनमी में पैसा डालिए, जिसके मध्यम और लघु उद्योगों में सुधार होगा, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। राहुल ने बताया कि 'इस पर आज हमारा देश आर्थिक तौर पर संकट में है, विदेश नीति ध्वस्त होने के दौर में है, पड़ोसियों से रिश्ते खराब हैं और इस वजह से चीन ने फैसला किया कि यह भारत के खिलाफ दुस्साहस करने का सबसे सही समय है और इसलिए वह आक्रामक हुए।

ओली के बयान पर भड़के लोग, नेपाली युवक का सिर मुड़ाकर लिखा 'जय श्रीराम'ओली के बयान पर भड़के लोग, नेपाली युवक का सिर मुड़ाकर लिखा 'जय श्रीराम'

Comments
English summary
Rahul Gandhi releases video attacking Modi govt told why china dare against india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X