क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली में बाबा का ढाबा फेमस करने वाले फूड ब्लॉगर गौरव वासन के समर्थन में आर माधवन ने बोली ये बात

दिल्‍ली में बाबा का ढाबा फेमस करने वाले फूड ब्लॉगर गौरव वासन के समर्थन में आर माधवन ने बोली ये बात

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली के मालवीय नगर के बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) की पोस्‍ट सोशल मीडिया पर डालकर उन्‍हें फेमस बनाने वाले फूड ब्लॉगर गौरव वासन (Food Blogger Gaurav Wasan) के समर्थन में अभिनेता आर माधवन सामने आए हैं। आर माधवन ने ट्विटर पर बाबा का ढाबा विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। बता दें गौरव वासन के पोस्‍ट के कारण ही बाबा के दिन बदल गए लेकिन अब उन्हीं बाबा कांता प्रसाद ने इस फूड ब्लॉगर पर पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाया है जबकि फूड ब्लॉगर गौरव ने बाबा के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।

माधवन ने गौरव के समर्थन में लिखी ये बात

माधवन ने गौरव के समर्थन में लिखी ये बात

बॉलीवुड एक्‍टर आर माधवन ने ट्वीट करते हुए लिखा YouTuber Gaurav Wasan 'ने वास्तव में बुजर्ग जोड़े की दुर्दशा को उजागर करके कमाल का काम किया है। उन्होंने आगे लिखा अगर उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं, तो हमें उनकी और भी प्रशंसा करनी चाहिए, ताकि जो लोग दूसरों के लिए अच्छा करने के लिए सामने आते हैं, उन्हें ऐसा महसूस न हो कि वो भविष्‍य में कही फस न जाए।

अमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाबअमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब

Recommended Video

Baba ka Dhaba वाले बाबा से ठगी? YouTuber Gaurav Wasan पर लगाया आरोप | वनइंडिया हिंदी
गौरव वासन ने वास्तव में कमाल का काम किया है

गौरव वासन ने वास्तव में कमाल का काम किया है

गौरव का समर्थन करने के बारे में बात करते हुए माधवन ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा उन्होंने बुजुर्ग जोड़े की मदद की उन्हें दुखी नहीं किया, आर माधवन ने लिखा, "मैं पूरे दिल से सहमत हूं। गौरव वासन ने वास्तव में कमाल का काम किया है। अब उन पर पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाना गलत है, हमें गौरव की बात को स्वीकार करना चाहिए और उसकी और भी प्रशंसा करनी चाहिए और मैं करूंगा। मामला दायर किया गया है और किसी ने गौरव की प्रसिद्धि को प्रभावित करने के लिए ये आरोप लगाया है।

हिमाचल प्रदेश में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, बर्फ की सफेद चादर से ढके पर्यटल स्‍थलहिमाचल प्रदेश में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, बर्फ की सफेद चादर से ढके पर्यटल स्‍थल

दिल्ली पुलिस को इस बात की तह तक जाना चाहिए

दिल्ली पुलिस को इस बात की तह तक जाना चाहिए

एक अन्य ट्वीट में माधवन ने लिखा "शरारत और हमें यह स्थापित करने की आवश्यकता है कि जो लोग अच्छा करने आए हैं, उनको ये न लगे कि उसकी नेकी पर लोग भविष्‍य में उंगलियां उठाएगे और वो लोगों की भलाई करना बंद कर दें। उन्‍होंने आगे लिखा pls। .. दिल्ली पुलिस को इस बात की तह तक जाना चाहिए और सच्‍चाई को समाने लाना चाहिए।

दर्दनाक: 74 वर्षीय आदमी को फ्रीजर में रखकर, परिवार करता रहा रात भर मरने का इंतजारदर्दनाक: 74 वर्षीय आदमी को फ्रीजर में रखकर, परिवार करता रहा रात भर मरने का इंतजार

बाबा के ढाबे का जानिए क्या है पूरा मामला ?

बाबा के ढाबे का जानिए क्या है पूरा मामला ?

बता दें लॉकडाउन के कारण दिल्‍ली के मालवीय नगर में 80 वर्षीय कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बादामी देवी का ढाबा चल नहीं रहा था क्योंकि लोग कोरोना के चलते ठेलों और ढाबों पर खाना खाने नहीं पहुंच रहे। YouTuber Gaurav Wasan ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें लोगों से आगे आने और बाबा का ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग जोड़े की मदद करने का आग्रह किया था। वीडियो वायरल हो गया और कई लोग आगे आए और कई लोगों ने उनकी मदद की। विभिन्न बॉलीवुड हस्तियों ने भी बाबा का ढाबा पहुंचे और र कहा कि उनके पास सबसे अच्छा मटर पनीर था।

Delhi Weather: नवंबर आते ही राजधानी हुई सर्द, जानें दिल्‍ली में कितना लुढ़का पाराDelhi Weather: नवंबर आते ही राजधानी हुई सर्द, जानें दिल्‍ली में कितना लुढ़का पारा

ब्लॉगर गौरव ने हेराफेरी के आरोपों का दिया ये जवाब

ब्लॉगर गौरव ने हेराफेरी के आरोपों का दिया ये जवाब

हालाँकि, हाल ही में, ढाबा के मालिक, कांता प्रसाद ने गौरव वासन पर आरोप लगाया कि उन्हें मदद के रूप में मिली पूरी रकम उन्हें नहीं दी गई। इसके चलते यूजर्स उन पर जमकर गुस्‍सा निकाल रहे हैं। यूट्यूबर गौरव वासन ने कहा है कि उन्होंने कोई भी गलत और फ्रॉड काम नहीं किया है, उनके पास वो सारे सबूत हैं, जो ये साबित कर देंगे कि उन्होंने पैसों की कोई हेराफेरी नहीं की है।

हिमाचल प्रदेश में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, बर्फ की सफेद चादर से ढके पर्यटल स्‍थलहिमाचल प्रदेश में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, बर्फ की सफेद चादर से ढके पर्यटल स्‍थल

Comments
English summary
R Madhavan said this in support of food blogger Gaurav Vasan, who famous Baba's Dhaba in Delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X