क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्ट्रपति चुनाव की तिथियां घोषित: 17 जुलाई को होगा मतदान

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय निर्वाचन आयोग ने बहुप्रतिक्षित राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है। आयोग के मुख्य आयुक्त नसीम जैदी ने जानकारी दी कि यह चुनाव, बैलेट पेपर से होगा और मतगणना दिल्ली में होगी। जैदी ने कहा कि आयोग राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना 14 जून ( बुधवार ) को जारी करेगा।

नामांकन भरने की आखिरी तिथि 28 जून 2017 है। साथ ही नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 29 जून 2017 है और नामंकन पत्र को वापस लेने की तिथि 1 जुलाई 2017 है।

राष्ट्रपति चुनाव की तिथियां घोषित: 17 जुलाई को होगा मतदान

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति के लिए तो क्या यही हैं मोदी की पंसदीदा कैंडिडेट?ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति के लिए तो क्या यही हैं मोदी की पंसदीदा कैंडिडेट?

20 जुलाई को मतगणना होगी संपन्न

जैदी ने कहा कि यदि चुनाव आवश्यक हुआ तो 17 जुलाई 2017 को होगा। मतगणना का समय सुबह 10 बजे से 5 बजे तक ही होगा। उन्होंने कहा कि मतगणना 20 जुलाई (गुरूवार) को संपन्न होगी।

ये भी पढ़ें: तो क्या रजनीकांत होंगे देश के अगले राष्ट्रपति?ये भी पढ़ें: तो क्या रजनीकांत होंगे देश के अगले राष्ट्रपति?

जैदी ने दिल्ली में प्रेस वार्ता के जानकारी दी कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म होगा। जैदी ने जानकारी दी कि सांसद अपना वोट संसद में बने पोलिंग स्टेशन पर देंगे और राज्यों के विधायक, संबंधित विधानसभा में अपना मतदान करेंगे।

मिलेगी खास पेन

जानकारी दी गई कि यदि कोई सांसद या विधायक अपने पोलिंग स्टेशन पर मौजूद नहीं रह पाता है तो वो चुनाव आयोग को कम से कम 10 दिन पहले पत्र लिख कर जानकारी दे ताकि वो जहां भी उपस्थित हों वहां कि विधानसभा अथवा संसद में ही अपना मतदान कर सकें।

ये भी पढ़ें: वो 6 नाम, जिन्हें राष्ट्रपति पद के लिए पीएम मोदी बिल्कुल नहीं चुनेंगे!ये भी पढ़ें: वो 6 नाम, जिन्हें राष्ट्रपति पद के लिए पीएम मोदी बिल्कुल नहीं चुनेंगे!

जैदी ने जानकारी दी कि सभी मतदाताओं को वोट दिए जाने के लिए एक खास तरह की पेन मुहैया कराई जाएगी। जैदी ने कहा कि कोई भी दल व्हिप जारी नहीं कर सकता।

Comments
English summary
President Of India Election: Date Announced by election commission
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X