क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

President Election 2022: क्या आरिफ मोहम्मद खान पीएम मोदी के दूसरे "कलाम" होंगे?

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 09 जून: राष्‍ट्रपति चुनाव की तारीखों घोषणा हो चुकी है। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार 18 जुलाई को राष्‍ट्रपति चुनाव होंगे और 21 जुलाई को परिणाम आएंगे। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्‍त हो जाएगा। चुनावों की तारीखों की घोषणा होते ही सवाल उठ रहा है कि भाजपा किसको देश का नए राष्‍ट्रपति के रूप में देखना चाहती है। क्‍या वो केरल के वर्तमान राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद होंगे? क्‍या मोदी के आरिफ मोहम्‍मद दूसरे कलाम होंगे?

आरिफ मोहम्‍मद खान पीएम मोदी के दूसरे कलाम होंगे

आरिफ मोहम्‍मद खान पीएम मोदी के दूसरे कलाम होंगे

दरअसल, राष्‍ट्रपति चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही ट्टीटर पर सबसे ज्‍यादा जो नाम ट्रेंड कर रहा है वो आरिफ मोहम्‍मद खान का ही है। यूजर्स लिख रहे हैं आरिफ मोहम्‍मद खान पीएम मोदी के दूसरे कलाम होंगे। वहीं कुछ यूजर तो पीएम मोदी को आरिफ मोहम्‍मद का नाम राष्‍ट्रपति के लिए परफेक्‍ट बताते हुए उनका नाम सजेस्‍ट भी कर रहे हैं। जिसके बाद आरिफ मोहम्‍मद खान जमकर सर्च किए भी जा रहे हैं। आगे जानिए आखिर इसके पीछे वजह क्‍या है।

आखिर आरिफ मोहम्‍मद का नाम क्‍यों लिया जा रहा ?

आखिर आरिफ मोहम्‍मद का नाम क्‍यों लिया जा रहा ?

बता दें भाजपा पूर्व प्रवक्‍ता नूपुर शर्मा की पैंगबर पर की गई कथित अपमानजनक टिप्‍पणी से देश ही नहीं अन्‍य देशों में तूफान ला दिया है। इस मामले को लेकर इस्‍लामिक देश भारत को घेर रहे हैं। वहीं केरल के गर्वनर आरिफ मोहम्‍मद खान ने इस मुद्दे पर बुधवार को नुपुर शर्मा द्वारा पैंगबर पर की गई टिप्‍पणी को 'महत्वपूर्ण नहीं' बताते हुए सार्वजनिक माफी मांगने की कतर की मांग की निंदा की थी और प्रधानमंत्री और आरएसएस प्रमुख के समावेशी को मजबूत करने के आह्वान पर ध्यान देने की बात कही थी।

पैगंबर के खिलाफ टिप्‍पणी पर पीएम मोदी से बोले नसीरुद्दीन शाह, पैगंबर के खिलाफ टिप्‍पणी पर पीएम मोदी से बोले नसीरुद्दीन शाह, "प्‍लीज नफरत के जहर को फैलने से रोके"

आरिफ मोहम्‍मद का पढ़ें पूरा बयान

आरिफ मोहम्‍मद का पढ़ें पूरा बयान

आरिफ मोहम्‍मद खान ने कहा था लोग अपनी राय रखने के हकदार हैं। इससे क्या फर्क पड़ता है? वह माफी की मांग महत्वपूर्ण नहीं है। भारत इस तरह की छोटी प्रतिक्रियाओं से परेशान नहीं हो सकता। आरिफ मोहम्मद खान ने यह भी कहा कि निलंबित भाजपा नेता ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में जो कहा संभावना है कि वह टीवी पर उत्‍तेजित होते हुए कह दिया होगा। ये चीजें वास्तव में महत्वपूर्ण नहीं हैं।

राष्‍ट्रपति पद के लिए कुछ लोग सबसे प्रबल दावेदार आरिफ

चूंकि ऐसा कहकर आरिफ मोहम्‍मद ने भाजपा का साथ दिया इसलिए ट्टीटर पर नए राष्‍ट्रपति पद के लिए कुछ लोग सबसे प्रबल दावेदार आरिफ को बता रहे हैं।मालूम हो 2002 में अटल सरकार ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का नाम राष्ट्रपति के लिए दिया था। वैसे ही अभी पीएम मोदी आरिफ मोहम्‍मद को राष्‍ट्रपति पर बैठने के लिए नामिल कर देंगे।

आरिफ हैं भाजपा का प्रगतिशील मुस्लिम चेहरा

आरिफ हैं भाजपा का प्रगतिशील मुस्लिम चेहरा

मालूम हो ये वो केरल के गर्वनर आरिफ हैं जो कुछ दिन पहले मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए भी नजर आ चुके हैं। आरिफ मोहम्‍मद वो ही तत्‍कालीन राजीव गांधी सरकार के मंत्री हैं जिन्‍होंने शाहबानो केस को लेकर मंत्री पद से पद से इस्‍तीफा दे दिया था। अपने बयानों में हमेशा कट्टर इस्‍लाम का‍ विरोध करने वाले और प्रगतिशील मुसलमान की छवि बना चुके आरिफ धर्मनिरपेक्ष होकर ऐसे मुद्दों पर बेबाकी से बयान देते रहे हैं। केरल जहां बड़ी संख्‍या में मुसलमान आबादी है उस राज्‍य का आफिर मोहम्‍मद खान को गर्वनर नियुक्‍त कर भाजपा ने अल्‍पसंख्‍यकों को साधा था। वहीं अब राष्‍ट्रपति चुनाव के पहले ये अटकलें लोग लगाने लगे हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा आरिफ मोहम्‍मद को राष्‍ट्रपति पद के लिए आगे बढ़ाकर देश के मुसलमानों को साधने का प्रयास कर सकती है। हालांकि ये आने वाला समय ही बताएगा कि लोग सोशल मीडिया पर जो कयास लगा रहे हैं वो सच होगा या नहींं?

नूपुर शर्मा का सिर कलम तक कर देने की मांग उठी

गौरतलब है कि नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्‍मद पर टिप्‍पणी की थी जिसके बाद भारत ही नहीं दुनिया भर में उस विवादित बयान को लेकर तहलका मच गया और यहां तक कि कुछ मुस्लिम देशों ने इस बयान को ईश निंदा करार दिया और नूपुर शर्मा का सिर कलम तक कर देने की मांग की। वहीं कतर ने कहा कि नूपुर को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।

Comments
English summary
President Election 2022: Will Arif Mohammad Khan be PM Modi's second Kalam? trending on twitter,
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X